Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 10:41 AM (IST)

    राजस्थान के नगरा से गिट्टी लादकर गुडग़ांव जा रहा ट्रक आज मथुरा के थाना मोबाइल के माइलस्टोन 76 के पास एक्सप्रेस वे से नीचे गिर पड़ा। ट्रक की गति तेज थी, चालक ने नियंत्रण खो दिया।

    मथुरा (जेएनएन)। यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज गति से जा रहा ट्रक नियंत्रण खो देने के कारण आज सड़क से काफी नीचे गिर गया। जिसके कारण खलासी ने दम तोड़ दिया जबकि चालक भी गंभीर रूप से घायल है। ट्रक ओवरलोड था। जिसके कारण जेसीबी मशीन भी उसको उठा नहीं सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के नगरा से गिट्टी लादकर गुडग़ांव जा रहा एक ट्रक आज मथुरा के थाना मोबाइल के माइलस्टोन 76 के पास एक्सप्रेस वे से नीचे गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि ट्रक की गति काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था। ट्रक संख्या एचआर 73- ए-8220 में हरियाणा के थाना नूह के गांव अडवर के कमाल और पलवल के अध्यानपुर निवासी टीका सवार थे। जिसमें से टीका की मौत हो गई जबकि कमाल घायल है।

    इस ट्रक में ओवरलोड गिट्टी भरी होने से जेसाबी से भी उसको बाहर नहीं निकाला जा सका। एक्सप्रेस वे के अधिकारी लाचार हैं जबकि गुस्साई जनता ने जेसीबी पर पथराव कर उसको तोड़ दिया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लगा है। जनता ही राहत कार्य में लगी है।

    comedy show banner
    comedy show banner