Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर से ट्रेन हादसा, मथुरा में मालगाड़ी के तीन कोच पटरी से उतरे

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 09:07 AM (IST)

    रेलवे प्रशासन का कहना है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तलब किया है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    फिर से ट्रेन हादसा, मथुरा में मालगाड़ी के तीन कोच पटरी से उतरे

    मथुरा (जेएनएन)। अछनेरा-मथुरा रेल रूट पर बुधवार को एक मालगाड़ी के तीन कोच पटरी से उतर गए। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी तरह के जानमाल के होने की सूचना फिलहाल नहीं है। हालांकि इसकी वजह से कासगंज-अछनेरा रूट बाधित हो गया है और इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे प्रशासन का कहना है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तलब किया है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

    अभी रविववार को ही अंबेडकरनगर में ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना से बच गई। यहां पर एक जगह पटरी टूटी होने के बाद भी कई ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गईं। राहत की बात है कि इसके बाद भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

    अंबेडकरनगर के कटेहरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के निनामपुर के पास रेल की पटरी टूटने की सूचना के बाद रेल प्रशासन में खलबली मच गई है। पटरी टूटी होने के बाद भी यहां से कैफियात एक्सप्रेस के साथ करीब एक दर्जन ट्रेन टूटी पटरी से गुजरीं। रेल फैक्चर की घटना फैजाबाद रेलखंड के कटेहरी रेलवे स्टेशन के पास निनामपुर में किमी संख्या 917/8 के पास हुई।