फेसबुक पर धार्मिक मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने पर जेल
फेसबुक पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी लाइक और शेयर करना किसान को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आज किसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मथुरा (जेएनएन)। फेसबुक पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी लाइक और शेयर करना किसान को महंगा पड़ गया। शिकायत पर पुलिस ने आज किसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मथुरा के सुरीर क्षेत्र के अमानुउल्लपुर निवासी ओम राघव खेती करते हैं। वह मोबाइल पर फेसबुक भी चलाते हैं। किसी ने एक धर्म को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ओम राघव ने उसे शेयर कर दिया। इसकी शिकायत मेवाती मुहल्ला निवासी साजिद ने थाना गोविंद नगर में दर्ज कराई।
मुरादाबाद और लखनऊ में आयकर छापे में 84 लाख की करेंसी बरामद
जांच एसएसपी मोहित गुप्ता ने स्वाट प्रभारी हर्षवर्धन सिंह को सौंपी। स्वाट प्रभारी ने ओम राघव को उसके गांव से गिरफ्तार कर गोविंद नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, जबकि टिप्पणी लिखने वाले की तलाश कराई जा रही है। उसे भी जेल भेजा जाएगा। आरोपी पर धर्म-जाति का अपमान करने का आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।