एशिया बुक की मेमोरी गर्ल बनीं प्रेरणा, वियतनामी युवक का तोड़ा रिकॉर्ड
काम हासिल करने के लिए जुनून भरा आगाज हो, तो अंजाम पर पहुंचना नामुमकिन नहीं होता। ग्रेजुएट की छात्रा प्रेरणा शर्मा ने यह बता दिया।
मथुरा (जेएनए)। काम हासिल करने के लिए जुनून भरा आगाज हो, तो अंजाम पर पहुंचना नामुमकिन नहीं होता। ग्रेजुएट की छात्रा प्रेरणा शर्मा ने यह बता दिया। गजब की याददाश्त के बूते एक-एक पायदान चढ़ते हुए प्रेरणा ने सोमवार को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की मेमोरी गर्ल का मेडल हासिल कर लिया। उन्होंने पल भर में बोर्ड पर बिना सीरिज लिखे गए 150 तक के अंकों को सुनाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के पदाधिकारियों को भी चौंका दिया। वहां मौजूद लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी भी इसकी एक सीडी ले गए हैं। प्रेरणा ने वियतनाम के युवक का रिकार्ड तोड़ा है।
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें
बीएसए कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रेरणा की इस प्रतिभा के प्रदर्शन में जीएलए विवि ने मुख्य भूमिका निभाई, जहां सोमवार को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि विभा और राहुल भाटिया आए थे। प्रतिनिधियों ने प्रेरणा के सामने एक बोर्ड पर 150 तक के अंक बेतरतीब क्रम में लिखे। बोर्ड से नजरें हटाकर प्रेरणा ने अगले ही पल लिखे क्रम से सुना दिए। प्रतिनिधियों ने शाबाशी देते हुए प्रेरणा को मेडल प्रदान किया। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रेरणा ने वियतनाम के युवक का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो इस तरह से 148 अंक सुना चुके हैं। प्रेरणा अब गिनीज बुक के 270 अंक के रिकॉर्ड को तोडऩे की तैयारी शुरू करने जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।