Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहर उगलते ऑयल प्लांट पर सील

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 11:56 PM (IST)

    मथुरा: कोसीकलां क्षेत्र में टायर जलाकर नवीपुर की आबोहवा को जहरीली कर रहे एक काले तेल के कारखाने को प ...और पढ़ें

    Hero Image

    मथुरा: कोसीकलां क्षेत्र में टायर जलाकर नवीपुर की आबोहवा को जहरीली कर रहे एक काले तेल के कारखाने को प्रशासन ने रविवार देर रात सील कर दिया। इस कारखाने में भयंकर बदबू और गंदगी के कारण हालात इतने खराब थे कि टीम जैसे-तैसे अंदर घुसी। अंदर खुले में टायर जलाए जा रहे थे, इनसे निकलने वाला केमिकल वेस्ट नालियों में बह रहा था। यही धुआं और केमिकल वेस्ट नजदीकी गांव नवीपुर के लोगों की ¨जदगी को खतरे में डाल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटवन बॉर्डर पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में करीब एक दर्जन ऐसे कारखाने हैं, जहां पर टायरों से ऑयल निकालने के प्लांट लगे हैं। यहां पर टायरों को खुले में जलाकर कई प्रक्रियाओं से गुजारते हुए ऑयल तैयार किया जाता है। इस दौरान निकलने वाली गैसों और रसायनों को निस्तारण करने के कई प्रावधान हैं, ताकि प्रदूषण न फैले, मगर इन कारखानों में इन प्रावधानों का पालन नहीं किया जाता। टायरों के जलने से निकलने वाले धुएं से नवीपुर की आबोहवा जहरीली हो रही थी। नालियों में बहते केमिकल की बदबू और प्रदूषण से यहां के लोगों की ¨जदगी दुश्वार हो गई है। रविवार को ग्रामीण सड़क पर उतरे तो 'जागरण' ने भी इनकी पीड़ा को आवाज दी। इसकी जानकारी देने पर एसडीएम विश्वभूषण मिश्रा तहसीलदार और अन्य अधीनस्थों की टीम के साथ रविवार रात को ही कारखानों का निरीक्षण करने पहुंच गए।

    औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर 31 में चल रही मैक्सकॉन स्टैक्चर सोल्यूशन का निरीक्षण किया। यहां भीषण बदबू के कारण एसडीएम और तहसीलदार अमित गुप्ता सहित टीम प्रवेश करने में मुश्किल आ रही थी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इसी प्लांट में एक अन्य लोहा गलाने का प्लांट भी संचालित मिला। टीम को वहां कार्बन बाहर पड़ा मिला, जबकि ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन को लेकर भी संशय की स्थिति थी। एसडीएम ने बताया कि प्रथमदृष्टया हालात इतने भीषण हैं कि बीमारी तो फैलना निश्चित था। एसडीएम ने प्लांट को सील कर दिया। बताया कि प्लांट के मानकों और अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को बंद कराए जाने की संस्तुति की जाएगी। हालात इतने खराब होने के बाद भी प्लांट संचालक यही कह रहे थे कि प्लांट में सभी मानकों को ध्यान में रखा है। यही नहीं वह यह भी बोले कि काम होगा, तो बदबू एवं गंदगी तो होगी ही।