जन्माष्टमी पर नहीं मिलेगा ट्रेनों का सफर
जागरण संवाददाता, मथुरा: मथुरा दिल्ली के बीच अब चौथी लाइन का काम चल रहा है। अब तक सुपरफास्ट और मेल ट्
जागरण संवाददाता, मथुरा: मथुरा दिल्ली के बीच अब चौथी लाइन का काम चल रहा है। अब तक सुपरफास्ट और मेल ट्रेनों के लिए रुकने वाली पैसेंजर ट्रेनें चौथी लाइन चालू हो जाने के बाद रुकेंगी नहीं। लेकिन चौथी लाइन को होने वाली नॉन इंटरलॉ¨कग इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भारी भी पड़ेगी। पलवल पर नॉन इंटरलॉ¨कग के काम के कारण इस रुट की 19 यात्री ट्रेनें जन्माष्टमी के दौरान परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। वहीं इस दौरान चार दर्जन ट्रेनें रद रहेंगी। इन ट्रेनों की कमी जन्माष्टमी पर जिले में आने वाले श्रद्धालुओं को जरुर खलेगी।
कृष्ण जन्माष्टमी पांच सितंबर को है। इस मौके पर जिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूसरे जिलों से श्रद्धालु आएंगे। कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान जुटने वाली भीड़ को देखते हुए पूरे शहर में अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ते हैं। मगर इस बार रेलवे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने की जगह कृष्ण जन्माष्टमी पर सुविधा घटाने की तैयारी में है। पलवल पर चौथी लाइन का नॉन इंटरलॉ¨कग का काम किया जाना है। इसके लिए रेलवे तीन सितंबर से छह सितंबर तक इस रेल रुट पर ट्रेनों का भार कम कर रहा है। इसी के तहत तीन सितंबर से अप रुट की नौ और डाउन रुट की 10 ट्रेनों को बदले हुए रुट से चलाया जाएगा। पीआरओ भू¨पदर ढिल्लन के मुताबिक इस दौरान लगभग 25 जोड़ा ट्रेनें रद रहेंगी। उनके मुताबिक यह बदलाव तीन से छह सितंबर तक लागू रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।