Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी एसएस की हरी झंडी पर दौड़ेगी ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2015 08:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान ट्रेनों की छतों पर कोई यात्री न बैठे, इसके ल

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान ट्रेनों की छतों पर कोई यात्री न बैठे, इसके लिए स्टेशन अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया गया है। इनकी क्लीयरेंस के बाद ही ट्रेन स्टेशन से रवाना होगी। रेलवे के एरिया मैनेजर समर्थ के मुताबिक इस बार के निर्देश आगरा डिवीजन के सभी स्टेशनों तक पहुंचा दिए गए हैं। यह निर्देश मथुरा जंक्शन के साथ ही सभी उन स्टेशनों पर लागू होंगे, जिन से होकर मेला स्पेशल और मेले की भीड़ लेकर आने वाली ट्रेनें गुजरेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफार्म पर अलग इंतजाम

    मेले के दौरान भीड़ के दौरान प्लेटफार्म पर अन्य यात्रियों को भी परेशानी न हो, इसके लिए प्लेटफार्म एक पर व्यवस्था की गई है। रस्सी बांध दी गई है ताकि एक ओर से सिर्फ श्रद्धालु ही आएं और जाएं। इससे अन्य यात्रियों को श्रद्धालुओं की भीड़ में परेशानी नहीं होगी।