Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतों में उग आया गेहूं का मामा-गुल्ली डंडा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 04 Jan 2015 11:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मथुरा: पिछले एक हफ्ते से मौसम ने कई करवट बदली हैं। पहले कड़ाके की ठंड पड़ी, फिर घना

    जागरण संवाददाता, मथुरा: पिछले एक हफ्ते से मौसम ने कई करवट बदली हैं। पहले कड़ाके की ठंड पड़ी, फिर घना कोहरा छाया रहा और अब पिछले तीन दिन से बारिश व रिमझिम होने लगी है। सर्दी में मौसम के बदलते इन रूपों से किसान चिंतित हैं कि कहीं उनकी रबी की फसल को कोई नुकसान न हो जाए। तमाम किसानों की तरह-तरह की आशंकाएं थीं। कृषकों की इन्हीं आशंकाओं का समाधान करने रविवार को दैनिक जागरण के 'प्रश्न पहर' कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. एसके मिश्रा आए। उन्होंने किसानों की हर शंका का समाधान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल: सरसों की फसल में चैंपा की शिकायत है, क्या करें?

    -नगला औहावा

    जवाब: चैंपा के लिए इंसेफ्टीसाइड का स्प्रे तुरंत कर दें। सवा लीटर मिथाइल और डिमोटान या मैलाथॉन का 600-700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

    सवाल: गेहूं की फसल में खरपतवार हो गया है और वृद्धि भी कम हो रही है।

    -खुशीराम प्रधान, भिदौनी

    जवाब: खरतपतवार गेहूं का मामा व गुल्ली डंडा दो तरह का होता है। इसके लिए सल्फो सल्फ्यूरान दवा एक हेक्टेयर में 33 ग्राम का छिड़काव करें।

    सवाल: सरसों के पौधे सूख रहे हैं, क्या करें?

    -श्यामसुंदर कौशिक गोवर्धन, लोकेंद्र सिंह मुड़सेरस

    जवाब: ऐसा नमी ज्यादा होने से होता है। बिल्ट लगी हुई है। इसका कोई इलाज नहीं है, यह स्वस्थ पौधों में ही होता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा दो-चार पौधों में होगा, मौसम खुलते ही सब ठीक हो जाएगा।

    सवाल: गेहूं की फसल में डीएपी खाद डाला था, इसके बाद फसल पर कोई असर नहीं है।

    -मुकद्दर सिंह रान्हेरा

    जवाब: गेहूं की फसल में डीएपी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, डीएपी गेहूं की बुवाई के समय प्रयोग किया जाता है। आगे से इसका ध्यान रखा जाए।

    सवाल: हमारी पिछैती आलू की फसल है, उसमें झुलसा रोग लगने की आशंका है, क्या करें?

    -बनवारी सिंह कुरकुंदा

    जवाब: पिछैती फसल में झुलसा के लिए डाइथेन एम-45 को 700 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

    सवाल: गेहूं की फसल में पत्ते पीले से पड़ गए हैं, कोई उपाय बताएं।

    -देवी सिंह चौमुहां

    जवाब: फसल में पानी ज्यादा लग गया होगा। इसके लिए पांच किलोग्राम जिंक दो फीसद यूरिया के घोल में मिलाकर चार बीघा में स्प्रे करें।

    सवाल: आलू की फसल में पत्ते काले पड़ गए हैं और तना भी पीला पड़ रहा है, क्या करें?

    -जयगिरधारी चौमुहां

    जवाब: मौसम साफ होने के बाद डाइथेन एम-45 का स्प्रे कर दीजिये।

    सवाल: खेतों में गेहूं का मामा के लिए कौनसी दवा इस्तेमाल करें?

    -दिनेश पाठक कराहरी

    जवाब: सल्फो सल्फ्यूरान का छिड़काव एक एकड़ में 33 ग्राम के हिसाब से करें।