Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार को खुद-व-खुद छंट गया कोहरा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 11:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मथुरा: सघन कोहरे ने काफी देर तक सूरज की किरणों को कैद रखा और जैसे ही सूर्य नमस्कार का मुहूर्त आया, कोहरा एक झटके में खुद-व-खुद छंट गया। जनपद भर में करीब 50 हजार लोगों ने सूर्य को साष्टांग नमस्कार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी विवेकानंद के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों में कहीं 13 तो कहीं पांच सूर्य नमस्कार आसन लगाए गए। विद्या भारती के स्कूलों के साथ ही अन्य विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

    जिले के लगभग 500 स्कूलों में सूर्य नमस्कार के सामूहिक आयोजन हुए। स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति के सदस्यों के मुताबिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रमों के दौरान लगभग 50,000 लोगों ने छह लाख 50,000 सूर्य नमस्कार लगाए। इस दौरान शहरी क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्यक्रम रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में हुआ। यहां पर 2273 बालिकाओं ने प्राचार्य डॉ. नीता सिंह के निर्देशन में सूर्य नमस्कार लगाए।

    श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में 1200 लोगों ने सूर्य नमस्कार लगाया। आरएसएस के प्रांत शारीरिक प्रमुख प्रदीप श्रीवास्तव ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताया। विद्यालय में प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

    केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी में जिला संयोजक कैलाश और योगेश के साथ ही प्राचार्य महेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल में डॉ. कमल कौशिक, उप प्राचार्य जयश्री शर्मा और विद्यालय की शिक्षिक डॉ. रेनू पचौरी आदि उपस्थित रहीं। सेंट्रल स्कूल बाद में मयंक और सहजराम के साथ ही प्राचार्य प्रभा गौड़ और उप प्राचार्य वीवी सक्सैना आदि उपस्थित रहे।

    यहां भी किए गए कार्यक्रम

    मथुरा: मदनमोहन कलावती सरस्वती विद्या मंदिर में 650, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गोकुल में 250, केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर में 500, श्री जी इंटर कॉलेज बाद में 240, दिल्ली पब्लिक स्कूल में 450, अहिल्याबाई इंटर कॉलेज बाद में 350, गौतम पब्लिक स्कूल में 150, दीक्षित पब्लिक स्कूल में 50, सरस्वती शिशु मंदिर यमुना पार में 100, हयातपुर इंटर कॉलेज में 100, महा प्रभु चरण जूनियर हाइस्कूल में 100, परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में 1350, केंद्रीय विद्यालय बांद में 450, श्री जी बाबा सरस्वती शिशु मंदिर में 1200, सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण गंगा में 200, रतनलाल फूल कटोरी सरस्वती शिशु मंदिर में 2273 और आरबी मॉर्डन पब्लिक स्कूल में लगभग 100 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार लगाया।

    तीन ने लगाए 101 सूर्य नमस्कार

    मथुरा: सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर के तीन आचार्यो ने 101 सूर्य नमस्कार लगाए। सूर्य नमस्कार लगाने के कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र, सुनील और राम बहादुर नाम के तीनों आचार्यो ने 101 सूर्य नमस्कार लगा कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।

    150 स्थानों पर लगे सूर्य नमस्कार

    मथुरा: सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम जिले में लगभग 150 स्थानों पर किए गए। इस दौरान सर्वाधिक कार्यक्रम मथुरा नगर क्षेत्र में रहे। यहां पर 29 स्थानों पर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम हुए तो गोवर्धन में 23 स्थानों पर सूर्य नमस्कार लगाए गए। वहीं बल्देव में 17 स्थानों पर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम किए गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर