सूर्य नमस्कार को एक साथ उठे हजारों हाथ
कोसीकलां : स्वामी विवेकानंद की 150 वी जयंती के मौके पर शहर में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर इसे यादगार बनाया।
इस आयोजन के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी। विद्या मंदिर के ग्राउंड को सहित विद्यालय प्रांगण को कई भागों में विभाजित कर सूर्य नमस्कार किया गया। इस दौरान संघ से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों सहित तमाम कई सामाजिक संगठनों सहित विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे तो वही समाज के प्रखर विद्वतजनों ने भाग लेकर इस कार्य में जुटे छात्र-छात्राओं और लोगों की हौसला आफजाई की। इस दौरान सूर्य नमस्कार को विवेकानंद के जीवन चरित्र से जुड़ी बातों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान मुन्ना लाल शर्मा, डा. अमीयचंद शास्त्री, अशोक आचार्य, चंद्रवर्धन बुल्ली, मनोज शास्त्री, राकेश, दीपक गुप्ता, बलविंदर , रामकिशन पांडेय, विकास आदि थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।