क्रिकेट में छा गई मैनपुरी की बेटी पूनम यादव
मैनपुरी: घिरोर ब्लॉक के ग्राम महुआहार निवासी सूबेदार मेजर रघुवीर सिंह यादव की पुत्री पूनम यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन कर दिया है। पूनम अंतर राष्ट्रीय महिला टीम में चुनी जाने वाली जनपद की पहली महिला खिलाड़ी है।
बता दें कि पूनम तीन वर्षो तक प्रदेश की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रही हैं। पूनम ने अपने बेहतर प्रदर्शन के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। पूनम बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला चुकी हैं। उन्होंने महिला विश्व कप में अंतिम एकादश में जगह न मिल पाने की कमी को पूरा कर दिया है। पूनम की इस सफलता पर मुनेंद्र, आशुतोष, हरेंद्र, धर्मेद्र आदि ने बधाई दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।