Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा ट्रेन हादसा : घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 01:19 PM (IST)

    प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों से भेंट की। उन्होंने 11 घायलों को स्वयं 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।

    महोबा ट्रेन हादसा : घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता

    महोबा (जेएनएन)। जबलपुर से नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस की दुर्घटना में घायल तथा गंभीर रूप से घायलों को प्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद प्रदान की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह महोबा पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सदर अस्पताल पहुंचे। वहां पर उन्होंने ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों से भेंट की। इस मौके पर उन्होंने 11 घायलों को स्वयं 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। श्री सिंह ने कहा कि घटना के कारणों की पूरी जांच कराई जा रही है। दो गंभीर रुप से घायल को पचास-पचास हजार रुपये की मदद भी दी गई है। रेलवे की ओर यात्रियों को रास्ते में खर्च के लिए पांच-पांच हजार रुपये नकद दिये गए हैं। मंत्री ने कहा कि यात्रियों के सामान के लूटपाट के मामलों की जांच होगी।