Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुखमरी, गरीबी और प्यास से जूझते बुंदेलखंड को मोदी से आस

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 08:22 PM (IST)

    भुखमरी, गरीबी और प्यास से जूझते लोग, आत्महत्या करते किसान,अन्ना जानवरों से बर्बाद फसलों वाले इस इलाके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से बहुत उम्मीदें हैं।

    महोबा (जेएनएन)। भाजपा और जिला प्रशासन ने मोदी की रैली की तैयारियां पूरी कर ली है। वीर आल्हा-उदल की धरती महोबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में नजरें बिछाए है। भुखमरी, गरीबी और प्यास से जूझते लोग, आत्महत्या करते किसान,अन्ना जानवरों से बर्बाद फसलों वाले इस इलाके को मोदी से बहुत उम्मीदें हैं। उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल, 2011 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुंदेलखंड आए थे। उन्होंने बुंदेलखंड के लिए पैकेज की घोषणा की लेकिन इसका बड़ा हिस्सा धरातल पर नहीं उतरा। अब प्रधानमंत्री मोदी के आने से बुंदेलखंड के लोगों की उम्मीदें बढ़ीं हैं। मोदी कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। कम से कम अपने चुनावी वादे को पूरा करने का एलान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजुराहो में उतरेगा मोदी का विमान, हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे रैलीस्थल

    महोबा में 85 मिनट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महोबा आगमन प्रोटोकॉल जारी हो चुका है। वह करीब 85 मिनट महोबा में रुकेंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को सुबह 11.10 बजे पर दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दोपहर 12.15 बजे पर वह खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद 12.20 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से एमआइ हेलीकाप्टर से महोबा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री 12.50 बजे महोबा में पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 12.55 बजे हेलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। दोपहर एक बजे वह कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन पहुंचेंगे। करीब एक घंटे जनसभा में रहेंगे। 2.05 बजे वह कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे और इसके बाद 2.15 बजे हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

    UP स्वीकार नहीं कर रहा केंद्र की वॉटर एक्सप्रेस, ट्रेन झांसी स्टेशन पर खड़ी