Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्म परिवर्तन के मामले में हिंदू युवा वाहिनी में उबाल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Sep 2014 01:00 AM (IST)

    महोबा, जागरण संवाददाता : थाना कबरई क्षेत्र के सुरहा गांव में किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह करने के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में खासा उबाल है। साथ ही संगठन ने एलान किया है कि यदि आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी आशीष महाराज ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को सौंपे पत्र में बताया कि कबरई के सुरहा गांव की किशोरी को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अपने साथ भगा ले जाया गया। इसके बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि पुलिस को पीड़ित परिजनों ने सूचना भी दी थी, लेकिन उन्हें डांट डपटकर भगा दिया गया। संगठन ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। साथ ही एलान किया कि यदि ऐसा न हुआ तो संगठन धरना देगा और इसके बाद भी कार्रवाई न हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। शिकायती पत्र देने के दौरान हिमांशु यादव, भरत त्रिपाठी, आयुष कुमार, रविशंकर, नीरज, केश कुमार, मनीष, राजेंद्र, रोहित, रवि, अरुण कुमार, गौरव सहित बड़ी संख्या में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।