नेपाल के जरिए भारतीय दलाल के साथ उजबेक महिला गिरफ्तार
नेपाल से बिना वीजा अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही उज्बेक महिला रुबिया बोन्नू को एसएसबी ने फरेंदी तिवारी के पास से भारतीय दलाल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
महराजगंज (जेएनएन)। नेपाल से आज बिना वीजा अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही उज्बेकिस्तान की महिला रुबिया बोन्नू को एसएसबी ने फरेंदी तिवारी के पास से एक भारतीय दलाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोनौली कस्बा निवासी दलाल बबलू सिद्दीकी नेपाल के भैरहवा कस्बा से महिला को मोटरसाइकिल पर बैठकर भारतीय सीमा में पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान एसएसबी की डंडा हेड की टीम ने उसे पकड़ लिया।
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
पकड़ी गई महिला रुबिया बोन्नू कास्कंध सिटी बिल्डिंग नंबर 14, हाउस नंबर सात उज्बेकिस्तान की निवासी बताई जा रही है। उज्बेक महिला ने बताया कि वह दिल्ली जाना चाह रही थी। एसएसबी के इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की तहरीर पर सोनौली पुलिस ने विदेशी विषयक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। सोनौली कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनो को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।