Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में मेडिकल छात्रों और महाराजगंज में तीमारदारों का हंगामा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jul 2017 08:01 PM (IST)

    महाराजगंज में भर्ती महिला के दम तोड़ने पर परिवारीजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाकर मारपीट की और गोरखपुर के मेडिकल छात्रों ने हंगामा हुआ।

    गोरखपुर में मेडिकल छात्रों और महाराजगंज में तीमारदारों का हंगामा

    लखनऊ (जेएनएन)। महाराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती महिला के दम तोड़ने पर परिवारीजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया और मारपीट की। वही गोरखपुर के बीआरडी  मेडिकल कालेज के गौतम छात्रावास के अंदर से बाइक चोरी होने पर हंगामा हुआ। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिसआगे की कार्रवाई कर रही है।                 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीआरडी कैंपस में बवाल

    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के गौतम छात्रावास के अंदर से बाइक चोरी हो गई। शनिवार की रात लगभग 10:00बजे एमबीबीएस फाइनल वर्ष के छात्र मिथिलेश कुमार गौतम अपनी बजाज ऐवेन्जर बाइक तथा निखिल कुमार नायक अपनी अपाची बाइक गौतम छात्रावास के अंदर खड़ा कर कमरे मे चले गये। जब दोनो छात्र बाहर आये तो देखा बाइक गायब है। उसके बाद हास्टल सारे छात्र मेडिकल कालेज चौकी पर पहुंचे और बवाल काटा। उसके बाद पहुंची पुलिस व मेडिकल कालेज के प्राचार्य के समझाने पर शांत हुये। छात्रो ने लिखित तहरीर दे दिया है। आये दिन मेडिकल कालेज कैम्पस से दो बाइक एक बाइक चोरी हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। चौकी इंचार्ज बदरूद्दीन खान का कहना है कि तहरीर मिल गया है मामले की जांच की जा रही है।

    छटपटाते मरीज ने दम तोड़ा 

    अस्पताल में असहनीय दर्द से मरीज छटपटा रहा है। तीमारदार डाक्टर से मिन्नते करते रहे लेकिन डाक्टर नहीं आए। डाक्टर ने जो दवा लिखी वह बाहर की थी और वह कारगर भी नहीं रही। तीमारदार उचित दवा देने के लिए डाक्टर के पास बार बार गए लेकिन व्यस्तता कहिए या लापरवाही डाक्टर के कान में जूं नहीं रेंगी। अंततोगत्वा मरीज ने दर्द से कराहते हुए दम तोड़ दिया। फिर तो हंगामा होना ही था। मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जबरदस्त हंगामा हुआ।  महाराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती महिला के दम तोड़ने पर परिवारी जनों ने उपचार कर रहे डाक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। दरअसल, शनिवार को उपचार के लिए लाई गई महिला कड़नी संबंधी की समस्या से पीड़ित थी। उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल के कर्मचारियों को मारा पीटा। 

    किड़नी में प्राब्लम 

    जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम सबया चिरैयाकोट निवासी 65 वर्षीय बर्फा देवी की तबीयत शनिवार को दिन में खराब हो गई। दर्द से कराह रही वृद्धा को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा बाजार में भर्ती कराया। उपचार के बाद भी दर्द कम न होने पर डाक्टर ने वृद्ध महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में डा. विशाल चौधरी ने वृद्ध महिला की जांच कराई तो पता चला कि किड़नी में प्राब्लम है। महिला के पुत्र विवेक व पोता अंकित ने बताया कि डाक्टर ने बाहर की दवा लिखी। डाक्टर के बताए मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर लाया, मरीज को खिलाया पर फायदा नहीं हुआ। सुबह होने पर डाक्टर विशाल चौधरी को इसकी जानकारी दी। कहा कि दर्द से हमारा मरीज छटपटा रहा है। उचित दवा देकर दर्द कम करिए पर डाक्टर नहीं आए। बकौल् विवेक दर्द से कराहती हमारी मां ने रविवार को दम तोड़ दिया। मां के मरने के बाद डाक्टर दो लोगों के साथ आए और मारने लगे। बचाने पहुंचे अंकित को डाक्टर के साथ आए लोगों ने मारा पीटा। इसको लेकर हंगामा हुआ।   

    comedy show banner
    comedy show banner