Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा का विरोध करेंगे टीईटी अभ्यर्थी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jun 2012 02:05 AM (IST)

    संवाददाता, महराजगंज: शासन द्वारा टीईटी अभ्यर्थियों को बार बार आश्वासन देकर नियुक्ति मामले को टाला जा रहा है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। अभ्यर्थियों ने टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बीआरसी सदर परिसर में बैठक कर नगरीय निकाय चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशियों का विरोध करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा अब अभ्यर्थियों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। इसलिए टीईटी मोर्चा संघ ने होने वाले निकाय चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवारों को पूरे प्रदेश में तन, मन, धन के साथ विरोध करके सबक सिखाएगा।

    जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश यादव ने कहा कि शासन को चारों तरफ से मजबूर कर दिया जाएगा, जिससे मजबूर होकर हमें अपना अधिकार देगी।

    बैठक में रामकुमार पटेल, विजय कुमार, सुधीर कुमार चौहान, अमरेश कुमार वर्मा, कमलेश कुमार, त्रिभुवन नाथ गुप्त, हरिप्रकाश गुप्ता, अवधेश कुमार वर्मा, महेन्द्र प्रसाद यादव, प्रवीण पटेल, विजय लक्ष्मी पटेल, मदन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर