Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार यज्ञ में दिखी संस्कार व वैदिक परंपरा की झलक

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 10:15 PM (IST)

    नोट-पेज तीन का टाप हेतु प्रस्तावित

    महराजगंज:

    सोमवार को स्वामी विवेकानंद सार्धसती वर्ष के तहत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सूर्य नमस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार व वैदिक परंपरा की झलक दिखी।

    नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दिन के ठीक 10.40 बजे सूर्य नमस्कार यज्ञ की शुरूआत हुई। जिसमें सबसे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य मारकन्डेय मिश्र ने उऊं सूर्याय नम: के मंत्र का उच्चारण किया इसके बाद अन्य वैदिक मंत्रों की गूंज होने लगी। छात्रों ने भी अपनी आंखें बंद कर इन मंत्रों का उच्चारण करते हुए सूर्य की तरफ मुख कर सूर्य नमस्कार की शारीरिक क्रिया शुरू किया। इस बीच में विभिन्न तरह की शारीरिक क्रियाएं हुई और वैदिक मंत्रों का उद्घोष होता रहा। करीब 30 मिनट तक यह कार्यक्रम चलता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महायज्ञ के दौरान 13 सूर्य मंत्रों का उच्चारण कर शारीरिक क्रियाएं हुई। जिसमें कक्षा शिशु से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं में सहभागिता की।

    इस अवसर पर बबिता प्रजापति, सुनैना, साक्षी, प्रिया पांडेय, शालिनी, सत्यव्रत, विजय कुमार, अभिषेक,सुमित, ऋषिकेश, फूलबदन आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

    घुघली प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विभिन्न शाखाओं में सूर्य नमस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके अलावा बजरंगी सिंह सरस्वती शिशु मंदिर तथा रामपुर बल्डीहा में आरएसएस की शाखा पर जिला शारीरिक प्रमुख प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार यज्ञ कराया गया।

    इस अवसर पर बजरंगी सिंह शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामकिशुन प्रजापति के नेतृत्व में छात्रों ने सूर्य मंत्र का उदघोष कर शारीरिक क्रिया किया।

    सिसवा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार आरएसएस व स्वामी विवेका नंद सार्धसती समिति के संयुक्त तत्वावधान में किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा में सूर्य नमस्कार यज्ञ के दौरान सांसद योगी आदित्य नाथ ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक संस्कार के साथ शारीरिक व वैदिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण क्रिया है। उन्होंने स्वामी विवेका नंद के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत बतायी।

    इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदयभान मल्ल, ओमप्रकाश पांडेय, दिनेश पांडेय, ज्योतिष मणि, श्रवण सिंह, जनार्दन गुप्त, वीरेंद्र सिंह, सत्यदेव धर दूबे, सत्य नारायण जायसवाल आदि मौजूद रहे।

    आनन्दनगर, कार्यालय के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, जनता इण्टर कालेज व परमेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस दौरान ढाई हजार युवाओं ने हिस्सा लिया। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य दिनेश राम त्रिपाठी,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र, शिव प्रसाद तुल्सयान,विपिन कुमार त्रिपाठी, विजय पति सिंह व कैलाश नाथ सिंह के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सह जिला कार्यवाह व प्रधानाचार्य दिनेश राम त्रिपाठी ने कहा कि प्राचीन भारतीय वैदिक संस्कृति में सूर्य की उपासना की जाती रही है। सूर्य उपासना से हमको ऊर्जा मिलती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर