विवेकानंद सार्ध सती समारोह का शुभारंभ
महराजगंज: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नौतनवा इकाई के तत्वावधान में सोमवार को विवेकानंद सार्ध सती समारोह मनाने का कार्यक्रम शुरु हुआ। यह कार्यक्रम पूरे एक साल तक चलता रहेगा।
स्थानीय मधुवन इंटर कालेज के प्रांगण में मुख्य योग शिक्षक श्री राम गुप्त व नगर कार्यवाह ओम प्रकाश बर्मा ने छात्रों को सूर्य नमस्कार करने की विधियों तथा उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक व कालेज के प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद मिश्र ने कहा कि सूर्य नमस्कार के अनेक गुण हैं। इससे आंख की रोशनी बनी रहता है। स्नायु तंत्र मजबूत होते हैं। दिल और दिमाग पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है।
मुख्य शिक्षक श्री राम गुप्त,गोशाला समिति के सचिव ओम प्रकाश वर्मा, दिनेश जायसवाल, संगम यादव, दशरथ, राम शरन, कृष्ण चंद गुप्ता, श्याम करन यादव, पुष्प लता पांडेय, शैल कुमारी, शत्रुघ्न पाठक, जगदीश नरायन मिश्र सहित कालेज के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।