Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचुनाव से विधान परिषद में योगी, केशव, दिनेश और स्वतंत्र देव

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 06 Sep 2017 08:48 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह विधान परिषद के लिए निर्विरोध सदस्य चुने गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपचुनाव से विधान परिषद में योगी, केशव, दिनेश और स्वतंत्र देव

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह का विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय है। आज जांच में उनके नामांकन पत्र सही पाए गए। विपक्षी दलों ने इन चारों के खिलाफ उम्मीदवार कोई नहीं उतारा। पांचवीं सीट के लिए आज नामांकन नहीं कराया गया। गुरुवार को पर्चा भरने का अंतिम दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:योगी सरकार के फैसले से शिक्षामित्र आंदोलित, कैबिनेट प्रस्ताव की प्रतियां फूंकी

    प्रमुख सचिव विधानसभा और निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। आठ सितंबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को विधिवत निर्वाचित घोषित किया जा सकेगा। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा व परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह निर्विरोध हैं। स्क्रूटनी की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी गयी है।

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: शिक्षामित्रों को 10000 रुपये मानदेय और भी बहुत कुछ

    निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचवीं सीट के लिए आज कोई नामांकन पत्र जमा नहीं हो सका। गुरुवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है और आठ को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इस पांचवीं सीट के लिए मंगलवार को मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा का नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। अब किसी का नामांकन होने की उम्मीद नहीं दिखती है। ऐसे में गुरुवार को नामांकन करने की अंतिम अवधि पूरी होने और शुक्रवार को जांच के बाद पांचों सीटों पर निर्विरोध जीत की औपचारिकता पूरी हो जाएगी।