Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार शुरू करेगी अन्नपूर्णा भोजनालय, पांच रुपए में मिलेगा खाना

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 06:26 PM (IST)

    तमिलनाडु में 'अम्मा कैंटीन' की तर्ज पर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रही है। इसमें मात्र 3 रुपये में नाश्ता और 5 रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

    योगी सरकार शुरू करेगी अन्नपूर्णा भोजनालय, पांच रुपए में मिलेगा खाना

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बड़े फेरबदल की तैयारी में लगे योगी आदित्यनाथ अब अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करेंगे। योगी सरकार प्रदेश में जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करेगी। जिसमें तीन रुपए में नाश्ता तथा पांच रुपए में भोजन मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के अन्य राज्यों की अच्छी तथ जनहित की योजनाओं को उत्तर प्रदेश में भी अमल में लाने की जोरदार तैयारी में हैं। अब तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता 'अम्मा कैंटीन' की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रही है। इस भोजनालय में मात्र 3 रुपये में नाश्ता और 5 रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

    सरकार सूबे के गरीब, मजदूरों, रिक्शा चालकों, कम सैलरी पाने वालों और नौकरीपेशा लोगों के लिए ‘अन्नपूर्णा भोजनालय’ सुविधा लेकर आई है। योजना का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है, जल्द ही इस योजना को धरातल पर लाया जाएगा। इस योजना को राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(PPP) में शुरू किया जायेगा। 

    यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: योगी बोले- परिवारवाद, जातिवाद के दिन गए...अब विकासवाद

    इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में शुरू किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो अन्नपूर्णा भोजनालय का मसौदा तैयार हो गया है और इसका एक प्रेजेंटेशन मुख्य सचिव देख चुके हैं। 12 अप्रैल को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसका प्रेजेंटेशन देखने वाले हैं। इस योजना में सुबह नाश्ता, लंच तथा डिनर को शामिल किया गया है। इसमें नाश्ता में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा होगा तो लंच तथा डिनर में रोटी, मौसमी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: विरासत में मिलीं कमियां परिश्रम से ही दूर होंगी : योगी आदित्यनाथ

    इसके तहत गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 28, कानपुर में 28 और गोरखपुर में 18 कैंटीन पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर खुलेंगी। कुल 275 कैंटीन खोलने पर 153.59 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अगर कोई नाश्ता, लंच और डिनर इस कैंटीन से करेगा तो उसकी जेब से 13 रुपये खर्च होंगे, जबकि इसकी लागत 48 रुपये आएगी। इस तरह बाकी बचे 35 रुपये सरकार और कैंटीन चलाने वाला मिलकर चुकाएगा।

    नाश्ता, लंच और डिनर पर खर्च होंगे सिर्फ 13 रुपये

    इस योजना के तहत नाश्ते, लंच और डिनर करने में कुल 13 रुपये खर्च होंगे। कुल खर्च करीब 48 रुपये आएगा, जिसमें से 13 रुपये नाश्ता करने वाला भरेगा। बाकी 35 रुपये सरकार और कैंटीन चलाने वाला मिलकर चुकायेंगे।

    मिलेगा टोकन

    सरकार की इस योजना में लोगों को प्री-पेड टोकन या प्लास्टिक कार्ड जारी किये जायेंगे। प्लास्टिक कार्ड आधार से जुड़ा होगा। वहीँ टोकन 1 से लेकर 7 दिनों तक मान्य होगा। साथ ही कार्ड और टोकन शहर के किसी भी कैंटीन में मान्य होंगे।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से निराश नूर सबा ने अब योगी के द्वार पर दी दस्तक

    अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे। प्रदेश में अन्नपूर्णा भोजनालय उन जगहों पर खोलने की कोशिश होगी जहां गरीब व मेहनतकश लोगों की तादाद ज्यादा हो। योगी सरकार का ये कदम सरकार का मानवीय चेहरा सामने रखने के लिए काफी है, जो उसे दूसरे राज्यों से अलग करेगा।

    यह भी पढ़ें: तीन तलाक पीडि़त महिलाओं के साथ खड़ी होगी योगी सरकार

    मध्य प्रदेश में भी कल दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की गई है। दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इस रसोई को खोलने का मकसद शहरों में दूरदराज के गांवों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के अलावा गरीबों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना मिल रहा है।