Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में देवीपाटन शक्तिपीठ जा सकते योगी आदित्यनाथ

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 08:04 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन स्थित पाटेश्वरी शक्तिपीठ जा सकते हैं। बलरामपुर के तुलसीपुर कस्बे के पास स्थित इस पीठ का संबंध गोरक्षपीठ से है।

    नवरात्र में देवीपाटन शक्तिपीठ जा सकते योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ (जेएनएन)। नवरात्र के दौरान किसी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन स्थित मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ जा सकते हैं। बलरामपुर जिले के तुलसीपुर कस्बे के पास स्थित इस पीठ का संबंध गोरक्षपीठ से ही है। 

    आम दिनों में भी कुछ महीनों के अंतराल पर योगी का यहां आना-जाना लगा रहता है। वासंतिक नवरात्र में परंपरा के अनुसार वह हर साल यहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए जाते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: योगी ने बढ़ाया भगवा का जलवा, दुकानों पर डिस्प्ले में भगवा सबसे आगे

    सूत्रों के अनुसार तमाम व्यस्तताओं के बावजूद इस बार भी नवरात्र के दौरान योगी वहां जा सकते हैं। नेपाल के डांग जिले से सटी देवीपाटन पीठ देश की शक्तिपीठों में से एक है। यहां गोरक्षपीठ की ओर से चिकित्सालय के साथ एक स्कूल भी संचालित है। नवरात्र में यहां लगने वाला मेला करीब माह भर तक चलता है। इस दौरान नेपाल सहित आसपास के जिलों के लाखों श्रद्धालु यहां मां के दर्शन के लिए आते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें