Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग से गरीबों का तवा गर्म नहीं होता: आजम

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2015 09:43 PM (IST)

    बिजनौर में नगर विकास मंत्री आजम खां ने मोदी पर फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का बादशाह जनता को छल रहा है। विदेशों से कालाधन वापस लाने, हर किसी को रोजगार देने और चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति का वायदा, हवा-हवाई निकला। अब योग की अलख जगाई जा रही

    लखनऊ। बिजनौर में नगर विकास मंत्री आजम खां ने मोदी पर फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का बादशाह जनता को छल रहा है। विदेशों से कालाधन वापस लाने, हर किसी को रोजगार देने और चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति का वायदा, हवा-हवाई निकला। अब योग की अलख जगाई जा रही है, लेकिन जान लीजिए, आम आदमी का पेट योग से नहीं भरता। गरीबों का तवा गर्म नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां सोमवार को नुमाइश ग्राउंड में विकास रैली को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मोदी को बनारस ने देश का बादशाह बनाया, वही बनारस विकास का मोहताज है। वहां विकास पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया। बनारस का विकास सपा ने किया है। हर गली-मोहल्ले में सड़कें चमाचम करवाईं। पुरानी पाइप लाइनें बदलवाई गईं। सपा ने ही हर घाट का निर्माण कराया। बनारस की जनता मोदी को चुनकर पछता रही है।

    उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस पर गाडिय़ों में चलने वाले लोग योग करेंगे। आम आदमी को योग की नहीं भोजन, रोजगार, घर और बिजली की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ पर भी उन्होंने निशाना साधा। कहा कि बीस करोड़ लोगों को कोई नहीं लेगा और न ही हम इस देश को छोड़कर जाएंगे। जिन लोगों को हम पसंद नहीं हैं, वे देश छोड़कर जा सकते हैं। साक्षी महाराज पर भी मंत्री बरसे बिना नहीं रहे। कहा कि वह दुराचार के आरोपी हैं और जमानत पर हैं।