Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालीस बच्चों पर क्यों नहीं मचता हल्ला : साक्षी

    भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी ने कहा है कि हम हर हिंदू दंपति से चार बच्चे पैदा करने का आह्वान करते हैं, तो पूरे देश में हल्ला मच जाता है। दूसरे समुदाय के लोग चार बीवियों से 40 बच्चे पैदा करें, तब किसी की आवाज नहीं निकलती।

    By Nawal MishraEdited By: Updated: Mon, 23 May 2016 08:16 AM (IST)

    लखनऊ। भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी ने कहा है कि हम हर हिंदू दंपति से चार बच्चे पैदा करने का आह्वान करते हैं, तो पूरे देश में हल्ला मच जाता है। दूसरे समुदाय के लोग चार बीवियों से 40 बच्चे पैदा करें, तब किसी की आवाज नहीं निकलती। मथुरा में आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्नाव के सांसद साक्षी शांति सेवा धाम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मंदिरों का अधिग्र्रहण कर रही है, जबकि मस्जिदों के निर्माण को धन देती है। यह दोहरी नीति नहीं चलने दी जाएगी। सांसद ने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि जब भी अयोध्या में मंदिर निर्माण की बात होती है, सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने की बात कही जाती है। भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण शीघ्र होना जरूरी है।

    साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया, तो किसी ने उनसे रिपोर्ट कार्ड नहीं मांगा। मोदी सरकार से दो साल का कार्यकाल पूरा करने पर विरोधी दल रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं।