Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थन मूल्य : 1450 रुपये प्रति क्विंटल दर से होगी गेहूं खरीद

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jan 2015 08:47 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 2015-16 के लिए गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक 1450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद होगी। एजेंसीवार खरीद केंद्रों का चयन 16 फरवरी तक, राजस्व गांवों से खरीद केंद्रों का सम्बद्धीकरण 10 मार्च तक और गेहूं खरीद लक्ष्य

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 2015-16 के लिए गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक 1450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद होगी। एजेंसीवार खरीद केंद्रों का चयन 16 फरवरी तक, राजस्व गांवों से खरीद केंद्रों का सम्बद्धीकरण 10 मार्च तक और गेहूं खरीद लक्ष्य का निर्धारण 14 मार्च तक करने के निर्देश हैं। जिलाधिकारियों और संभागीय खाद्य नियंत्रकों को 20 मार्च तक तैयारियां पूरी करने को कहा गया है। गेहूं समर्थन मूल्य को लेकर विपक्ष के तेवर सख्त हैं। उसने इसे किसान विरोधी फैसला बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनस की मांग

    भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल तोमर ने आरोप लगाया कि गेहूं समर्थन मूल्य पर समाजवादी सरकार का किसान विरोधी चेहरा फिर सामने आया है। गेहूं लागत बढऩे के बाद किसान को दो सौ रुपये प्रति क्विंटल नुकसान झेलना पड़ रहा है। अत: गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल बोनस दिया जाना चाहिए।

    मिलीभगत से किसानों का उत्पीडऩ

    कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार मिलीभगत करके किसानों का उत्पीडऩ करने में लगी है। धान किसानों को बिचौलियों से लुटवाकर सपा सरकार ने भूखों मर रहे किसानों से अन्याय किया है। उन्होंने किसानों से गेहूं किसानों के लिए बोनस की मांग की है।

    किसानों से विश्वासघात

    राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने का वादा करने वाली समाजवादी सरकार ने गेहूं का खरीद मूल्य न बढ़ाकर किसानों से विश्वासघात किया है।