हम दोबारा सत्ता में वापस लौटेंगे : अखिलेश
नौजवानों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि हम दोबारा सत्ता में वापस लौटेंगे।
लखनऊ। नौजवानों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि हम दोबारा सत्ता में वापस लौटेंगे। तमिलनाडु में जयललिता व पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार दोबारा बनने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार रिपीट होने का ट्रेंड चल रहा है। भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि जो लोग अच्छे दिन लाने का ढिंढोरा पीट रहे थे वे बताएं कि दो वर्ष में उत्तर प्रदेश में उनके 71 सांसदों ने क्या किया। उनसे भी हिसाब किताब लेना चाहिए।
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में श्रम विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले के समापन समारोह और नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अखिलेश ने कहा कि जो भी काम करें, उसका प्रचार होना चाहिए। विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटा तो उस पर अपना निशान छोड़ दिया। लैपटाप ऑन करने पर सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व हमारी फोटो खुलती है। ऐसे में यह जहां भी जिस छात्र-छात्रा के हाथ में है, वह इसे खोलता है तो उसे हमारी सदभावना याद आती है। इसी तरह श्रम विभाग द्वारा बांटी जा रही साइकिलों पर भी पहचान होगी। जो भी साइकिल चलाएगा वह हमें भूल नहीं पाएगा। कहा कि अधिकारी होशियार होते हैं, वे बताएंगे कि यह काम कैसे करना है। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्रम डॉ. अनिता भटनागर जैन व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।