Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप की 84 कोसी परिक्रमा पर प्रशासन ने लगाई रोक

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2013 10:47 PM (IST)

    लखनऊ। फैजाबाद में विश्व हिंदू परिषद की अतिमहत्वपूर्ण 84 कोसी परिक्रमा पर प्रशासन ने रोक लगा दी ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। फैजाबाद में विश्व हिंदू परिषद की अतिमहत्वपूर्ण 84 कोसी परिक्रमा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। फैजाबाद जिला मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्विवेदी ने इसके पीछे साप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का हवाला दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अभी तक की प्राप्त जानाकरी के अनुसार यह रोक सिर्फ फैजाबाद क्षेत्र में होने वाली परिक्रमा पर लगी है। लेकिन जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अन्य जिलों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली इस परिक्रमा पर रोक लगा दी है। फैजाबाद जिला प्रशासन के इस निर्णय के बाद विहिप के सागठनिक गतिविधियों की धुरी कही जाने वाली अयोध्या में परिक्रमा की राह बाधित हो गई है। इस फैसले के बाद विहिप के तेवर भी तल्ख हो गए हैं। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि अभी उन्हें इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई सूचना प्राप्त नहीं है। यह संतों की यात्रा है। संत जैसा फैसला करेंगे वैसा किया जाएगा। सार्वजनिक हुए विहिप के इस बयान के पीछे कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन के प्रति संगठन की नाराजगी भी दिख रही है, जिसका सामना प्रशासन को संतों के लिए गए आगामी फैसले के बाद करना पड सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    84 कोसी परिक्त्रमा आगामी 25 अगस्त से राजा दशरथ की पुष्टि यज्ञस्थल मखभूमि से शुरू होनी थी। छावनी, बस्ती, अंबेडकरनगर व फैजाबाद होते हुए यह यात्रा कई जिलों में जानी थी। इस यात्रा को लेकर जिला मजिस्ट्रेट का तर्क है कि परंपरागत रूप से यह यात्रा 25 अप्रैल से 20 मई के बीच संपन्न हो चुकी है। अयोध्या में मंदिर निर्माण की माग को लेकर जनसमर्थन जुटाने के लिए आयोजित होने वाली इस परिक्त्रमा की आड़ में विहिप विशेष उद्देश्य को लेकर राजनीतिक लाभ के लिए यह आयोजन कर रही है, जिससे न सिर्फ साप्रादयिक तनाव बढेगा बल्कि शाति-व्यवस्था भी बिगड़ सकती है। इस मामले में एसएसपी से आख्या मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट की ओर से यह निर्णय लिया गया है। यह रोक धारा 144 दंड संहिता के तहत 19 अगस्?त से 15 सितंबर तक लगाई गई है। इससे पूर्व गत शनिवार को विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल व पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद सहित विहिप के कई प्रमुख नेता व संत-महंतों के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर यात्रा में उनका सहयोग मागा था। इस मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने परिक्रमा में सरकार से सहयोग मिलने की बात कही थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर