Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहरे में पंचकोसी परिक्रमा की छूट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2013 01:19 AM (IST)

    लखनऊ। फैजाबाद के जिला व पुलिस प्रशासन ने चौरासी कोसी परिक्रमा के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद पंच

    लखनऊ। फैजाबाद के जिला व पुलिस प्रशासन ने चौरासी कोसी परिक्रमा के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद पंचकोसी परिक्रमा पर भी रोक लगा दी है। जिले में कल से निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जो 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान आम श्रद्धालुओं को परिक्रमा की छूट रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैजाबाद के डीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि अयोध्या के करीब 15 किलोमीटर के घेरे में श्रद्धालु और साधु परंपरागत तरीके से परिक्रमा करते रहते हैं, जो चलती रहेगी। निषेधाज्ञा के तहत प्रस्तावित पंचकोसी परिक्रमा के पक्ष या विपक्ष में किसी तरह का जुलूस, सभा, धरना या प्रदर्शन आयोजित नहीं किया जाएगा, न किसी को प्रेरित किया जाएगा। किसी तरह के प्रचार पर भी रोक रहेगी। इसमें अगर नारेबाजी होती है, पार्टी या फिर संगठन का बैनर लगा और यदि किसी तरह राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जाता है, तो निषेधाज्ञा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    एसएसपी केबी सिंह के मुताबिक स्थिति से निपटने को सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएएसी और एसएसबी की दस कंपनी पुलिसबल आ गया है, जो दुर्गापूजा तक मौजूद रहेगा। परिक्रमा क्षेत्र को दो जोन, पांच सेक्टर व 10 उप सेक्टर में बांटा गया है।

    -----------------------

    अब तक गैर भाजपा दल ही विहिप पर आरोप लगाते रहे कि परिक्रमा के बहाने वह सांप्रदायिक धुव्रीकरण करना चाहती है, लेकिन डीएम विपिन कुमार भी विहिप पर धुव्रीकरण का आरोप मढ़ने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि विहिप ने परंपरा के विरुद्ध 84 कोसी परिक्रमा का प्रयास किया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया था। ठीक उसी तरह परंपरा के विपरीत पितृपक्ष में 22 सितंबर से 13 अक्टूबर तक पंचकोसी परिक्रमा से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। विहिप रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के नाम पर इसी बहाने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराना चाहती है। इसी के मद्देनजर निषेधाज्ञा लगाने की जरूरत पड़ी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर