Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं के लिए राजनीति में आरक्षण की अलख जगा गए वरुण गांधी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 07:48 PM (IST)

    भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने कहा कि अब युवाओं को राजनीति में आरक्षण मिलना चाहिए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने कहा कि अब युवाओं को राजनीति में आरक्षण मिलना चाहिए। आज शामली में रेमटेक इंजीनियरिंग में युवाओं से संवाद करने पहुंचे वरुण ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत में नई सोच विकसित करने के साथ ही आर्थिक असमानता को दूर करना है। यह तभी संभव है, जब बदलाव का यह जिम्मा युवा कंधों पर हो। इसके लिए जरूरी है कि राजनीति में युवाओं को आरक्षण देकर आगे लाया जाए। युवाओं को ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक व सांसद आदि के पदों पर आरक्षण व वरीयता दी जाए। वरुण ने सियासत के तौर तरीकों में बदलाव को जरूरी बताते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को धर्म-संप्रदाय की राजनीति छोड़कर विकास के मुद्दे पर आना होगा। राजनेताओं को अस्तित्व की लड़ाई छोडऩी चाहिए। मुद्दों की राजनीति तथा देश का विकास ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिये। युवाओं के क्रांतिकारी बनने का समय आ गया है। देश को फिर भगत ङ्क्षसह जैसे क्रांतिकारियों की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें