यूपी सीएम के सख्त तेवर बरकरार
लखनऊ। विकास का मसला हो या फिर कानून-व्यवस्था मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब सख्त हैं। चुनाव बाद से ल
लखनऊ। विकास का मसला हो या फिर कानून-व्यवस्था मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब सख्त हैं। चुनाव बाद से लगातार उनके कड़े तेवर बरकरार है। विकास कार्यो में शिथिलता बरतने व वित्तीय धांधली के आरोप में जिला पंचायत बुलंदशहर के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार को निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते में दो पुलिस अधीक्षकों का निलंबन, आठ डीएम और 13 पुलिस अधीक्षकों को नोटिस देकर यह साफ कर दिया है कि अब वह कोई चूक नजरअंदाज करने के मूड में नहीं हैं। सीएम के इस तेवर से अफसरों में भी हड़कंप मचा है। इसी के चलते आज बड़ी संख्या में तबादले होने की संभावना जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।