हमीरपुर के लहुरीमऊ को जवाहरबाग नहीं बनने देगी पुलिस
कानपुर के लहुरीमऊ में भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अंदेशा है कि जवाहरबाग की तरह लहुरीमऊ में गंभीर हादसा न हो जाए।
लखनऊ (जेएनएन)। कानपुर में घाटमपुर इलाके के लहुरीमऊ गांव में भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हथियारबंद ग्रामीण यूनियन के हमीरपुर जिलाध्यक्ष निरंजन राजपूत की सुरक्षा में तैनात हैं। हत्या के प्रयास समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस निरंजन राजपूत को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। अंदेशा है कि मथुरा के जवाहरबाग की तरह लहुरीमऊ में गंभीर हादसा न हो जाए।
मथुरा-जवाहरबाग कांड : रामवृक्ष व समर्थक 26 मौत के गुनहगार
उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता और एसटीएफ के आइजी रामकुमार का कहना है कि मुख्यालय से आइजी जोन कानपुर और डीआइजी को त्वरित कार्रवाई की हिदायत दी गई है। कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी। आज हमीपुर के लहुरीमऊ की अनियंत्रित स्थिति को लेकर पूछे जाने पर आइजी ने कहा कि घटना में निरंजन राजपूत समेत 85 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास और सेवेन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट समेत आइपीसी की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक मुकदमा हमीरपुर और दूसरा कानपुर के सजेती थाने में दर्ज है। आइजी का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन पता की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए कारगर रणनीति बन रही है। यह गंभीर मसला है और पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।