UP Board Results 2017: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेटियों का कमाल
आज दोपहर बाद घोषित हुये यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही परीक्षाओं के टॉपर के रूप में बेटियों ने अपना नाम लिखा है
लखनऊ (जेएनएन)। यूपी बोर्ड की मेरिट सूची में एक बार फिर से बेटियों ने कमाल किया है। आज दोपहर बाद घोषित हुये यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही परीक्षाओं के टॉपर के रूप में बेटियों ने अपना नाम लिखा है
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पहले स्थान पर फतेहपुर की बेटियां ही छाई रहीं। यहां के सरस्वती स्कूल की प्रियांशी तिवारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.20 फीसदी अंक लेकर टॉपर बनीं तो यहीं के जय मां मंदिर स्कूल की तेजस्विनी ने 95.83 अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। टॉप की दोनों ही छात्राओं ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता और गुरुओं के सही मार्गदर्शन को वजह बताया है। यही नहीं हाई स्कूल की टॉप पांच में शामिल ग्यारह बच्चों में से सात लड़कियां हैं। जबकि इण्टर की टॉप पांच में शामिल १४ बच्चों में से ११ लड़कियां हैं। हाईस्कूल में दूसरे नंबर पर बाराबंकी की अमीना खातून और प्रगति सिंह शामिल हैं। जबकि इंटर में कानपुर देहात की भावना दूसरे स्थान पर हैं।
पिछले साल भी फतेहपुर के जय मां सरस्वती ञान मंदिर इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा प्रियंका पाल ने 95.2 फीसदी अंको के साथ जिले में पहली रैंक हासिल की थी है। वहीं इसी स्कूल की निशा अग्रहरी ने दूसरा स्थान हासिल किया था।
हाई स्कूल की टॉपर
1. तेजस्विनी 95.83 फीसद
अंक : 575/ 00
जय मां ञान मंदिर इण्टर कालेज फतेहपुर
लक्ष्य : प्रोफेसर बनना।
2- भावना 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से राजपुर कानपुर देहात।
3- सोनम सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेपुर।
4- विजय लक्ष्मी सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर
5- प्रियंका द्विवेदी अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से श्रीमती रामा ए गर्ल आईसी देवीगंज फतेहपुर।
6- अनुराधा पांडे अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर
7- यसवीर सिंह अंक 476, प्रतिशत- 95.20 साइंस वर्ग लखनऊ पब्लिक एचएसएस मधुगंज हरदोई
8- दर्शिका सिंह, अंक 476 प्रतिशत 95.20 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर
9- अनुराग वर्मा, अंक 475 प्रतिशद 95, सीता बाल बीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर
10- शताक्षी मिश्रा अंक 475 प्रतिश 95, साइंस वर्ग पं आरपीएमआईसी यशोदा नगर कानपुर
इंटरमीडिएट टॉपर
प्रियांशी तिवारी 96.20 फीसदी
प्रियांशी तिवारी 481 नंबर 96.20 % साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेपुर।
भावना 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से राजपुर कानपुर देहात से
सोनम सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेपुर।
विजय लक्ष्मी सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर
प्रियंका द्विवेदी अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से श्रीमती रामा ए गर्ल आईसी देवीगंज फतेहपुर।
अनुराधा पांडे अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर
यसवीर सिंह अंक 476, प्रतिशत- 95.20 साइंस वर्ग लखनऊ पब्लिक एचएसएस मधुगंज हरदोई
दर्शिका सिंह, अंक 476 प्रतिशत 95.20 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर
अनुराग वर्मा, अंक 475 प्रतिशद 95, सीता बाल बीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर
शताक्षी मिश्रा अंक 475 प्रतिश 95, साइंस वर्ग पं आरपीएमआईसी यशोदा नगर कानपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।