Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव में खजाने का उत्साह फतेहपुर में रोमांच

    लखनऊ। उन्नाव जिले के डौंड़िया खेड़ा में खजाने की तलाश के लिए जब 18 अक्टूबर को पहली कुदाल

    By Edited By: Updated: Thu, 17 Oct 2013 12:57 AM (IST)

    लखनऊ। उन्नाव जिले के डौंड़िया खेड़ा में खजाने की तलाश के लिए जब 18 अक्टूबर को पहली कुदाल चलेगी तो उसकी आवाज पचास किलोमीटर दूर फतेहपुर के आदमपुर में भी सुनाई देगी। क्योंकि यहां भी खजाना होने को लेकर लोगों में रोमांच चरम पर हैं। लोगों में उत्सुकता है यहां का खजाना कब निकाला जाएगा। दोनों खजानों के सूत्रधार एक ही संत शोभन सरकार हैं। जिनके शिष्य ओम जी ने यह तक दावा किया है कि अगर सरकार सेना दे दे तो वह आदमपुर के खजाने को चार घंटे में बाहर निकाल देंगे। खजाने की विश्वपटल हो रही चर्चा पर उन्नाव प्रशासन जहां तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है वहीं फतेहपुर प्रशासन अभी इस ओर सक्रिय नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदमपुर के ग्राम प्रधान हरिप्रसाद व क्षेत्रीय नागरिक तो यहां खजाना होने की बात शुरू से ही कहते रहे है। इस संपदा पर वर्षो से नजरें गढ़ाए तांत्रिकों ने मंदिर, खंडहर, टीला, मइयन देवी, गंगा तट पर स्थित शिव मंदिर के पीछे गंगा की ओर जाने वाले रास्ते के टीले ब्रहम शिला को जाने वाले कैलाश कुटी आदि ऐसे स्थानों पर कई बार अनुष्ठान कर खुदाई कर खजाने की तलाश की। पर असफल रहे। ग्रामीणों की मानें तो तांत्रिकों के अलावा चोरी छिपे बाहरी लोगों ने भी जगह-जगह खुदाई कर खजाने की तलाश की।

    ---------------------

    अदृश्य शक्तियां कर रही है खजाने की रक्षा : शोभन सरकार

    संत शोभन सरकार कहते हैं कि दोनों ही जगहों पर खजाना हैं इसमें कोई संशय नहीं है। डौंड़िया खेड़ा में खजाने के स्वप्न पर वह कहते हैं कि राजा राव राम बक्श की आत्मा निरंतर हमारे गुरुजनों से किले में खजाने होने की बात कहकर भटक रही थी। उन्होंने कहा कि गुरुकृपा से इस बात की जानकारी उन्हें भी थी। इसपर उन्होंने अपने गुरुजनों से राजा की इच्छा पूरी करने के लिए प्रार्थना की थी। जब गुरुजनों की सहमति मिल गई तो उन्होंने उन्नाव के जिलाधिकारी और केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।

    आदमपुर में खजाना होने की बात पर सिर्फ वह इतना कहते है कि वहां खजाना है और खुदाई हुई तो मिलेगा भी। डीएम को पत्र लिखा है। शोभन सरकार का कहना है कि आदमपुर की संपदा को कोई भी गलत मंशा से हाथ नहीं लगा सकता। इसकी रक्षा अदृश्य शक्तियां कर रही है।

    ----------------------

    और भी जगह हो सकता है सोना : ओमजी

    शोभन सरकार के शिष्य ओम जी महाराज आदमपुर में 2500 टन सोना व डौंड़िया खेड़ा में 1000 टन सोना खुदाई में मिलने का दावा करते हुए कहते हैं कि हम राष्ट्रहित में सरकार को इतना खजाना देना चाहते है कि जिससे रुपए की कीमत डालर से अधिक हो जाए। ओमजी उन्नाव, फतेहपुर के अलावा कानपुर में भी खजाना दबे होने की बात कह रहे है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर