कैशलेस अर्थव्यवस्था की कोशिश में लगी भाजपा कहीं वोटलेस न हो जाए
जनेश्वर मिश्र पार्क में गंडोला नौका के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कैशलेस अर्थव्यवस्था की कोशिश में लगी भाजपा कहीं वोटलेस न हो जाए।
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कैशलेस अर्थव्यवस्था की कोशिश में लगी भाजपा कहीं वोटलेस न हो जाए। प्रधानमंत्री कैशलेस का दिखावा कर रहे हैं। अर्थ व्यवस्था रूक गई है। धन काला और सफेद नहीं होता है। उसका लेनदेन काला धन होता है। अपने धन का टैक्स देकर उसे सफेद बनाया जाता है। जबकि जो लोग टैक्स नहीं देते हैं तो उनका धन काला हो जाता है। यदि लोग खाने पीने से लेकर हर वस्तु का बिल लेंगे तो दुकानदार के पास कालाधन नहीं पहुंचेगा।
राजभवन को अपराधियों का ठिकाना नहीं बनने देंगेः आजम खां
जनेश्वर मिश्र पार्क में गंडोला नौका के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से कांग्रेस के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने की अटकलों पर कहा कि यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेना है। वह केवल सुझाव दे सकते हैं। हालाकि सपा आगामी चुनाव में बहुमत हासिल कर रही है लेकिन यदि उसका गठबंधन होता है तो 300 से अधिक सीटें आएंगी। गौरतलब है इससे पहले जनता परिवार को एक करने की कोशिश पर उस समय विराम लग गया था जब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी। यदि कोई दल अपना विलय करना चाहता है तो वह आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।