इंटरलाकिंग कार्य से ठहरा ट्रेनों का संचालन बहाल
लखनऊ। उत्तर रेलवे द्वारा बाराबंकी-बुढ़वल के बीच नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेल प्रशासन ने
लखनऊ। उत्तर रेलवे द्वारा बाराबंकी-बुढ़वल के बीच नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेल प्रशासन ने 26 ट्रेनों को निरस्त, 44 के मार्ग बदल दिए थे। इन सभी ट्रेनों का संचालन चार दिसंबर की शाम से बहाल कर दिया गया।
उत्तर रेलवे द्वारा 27 नवंबर से चार दिसंबर 2013 के बीच नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा था। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्रि्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेल कर्मियों के अथक प्रयास के बाद कार्य पूरा कर लिया गया है। पहली ट्रेन के रूप में बेतिया मालगाड़ी निकाली गई और फिर दून एक्सप्रेस को बुधवार शाम 5.30 बजे हरी झंडी दिखाई गई। कार्य के दौरान इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को मनकापुर-अयोध्या-फैजाबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के अलावा गोरखपुर-मऊ-औडिहार-वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाया गया था। कई ट्रेनें इलाहाबाद से कानपुर होकर चलाई जा रहीं थीं। अब सभी ट्रेनें अपने सामान्य रूट पर आ गई हैं।
-----------------------
निरस्त ट्रेनों का संचालन छह दिसंबर से होगा शुरू
- ट्रेन 55050 व 55032, ट्रेन 55049 व 55031, ट्रेन 64271, 64273 व 64275, ट्रेन 18191, ट्रेन 18192, ट्रेन 12225, ट्रेन 12226, ट्रेन 05904, ट्रेन 05144, ट्रेन 05065, ट्रेन 05066, ट्रेन 15107, ट्रेन 15108, ट्रेन 12531/12532 और अमृतसर-सहरसा एवं सहरसा-अमृतसर 12203, ट्रेन 12204
----------------------
पुराने मार्ग से चलना शुरू
- ट्रेन 15651, 15097, 15098, 12587, 15015, 15016, 12511, 12512, 12589, 12590, 12591, 12592, 12541, 12542, 15707, 15708, 11123, 11124, 15609, 15610, 13019, 13020, 12557, 12558, 15903, 15101, 19039, 19040, 19037, 19038
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।