Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बढ़ा ट्रेन लूट और डकैती का ग्राफ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Apr 2014 07:51 PM (IST)

    लखनऊ। यूपी के अंदर ट्रेनों में लूट और डकैती का ग्राफ पिछले एक माह से अचानक बढ़ गया है

    लखनऊ। यूपी के अंदर ट्रेनों में लूट और डकैती का ग्राफ पिछले एक माह से अचानक बढ़ गया है। जहां दो से तीन साल में कही एक बार सुनने में आता था कि किसी ट्रेन में डकैती पड़ी है, वहीं एक माह के भीतर दो प्रमुख ट्रेनों में डकैती ने गाड़ियों में चलने वाले एस्कोर्ट की पोल खोल दी है। अब यात्रियों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। इस बार जीआरपी के बजाय इस बार रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की वर्दी में दाग लगा हैं। 22 अप्रैल को मुरादाबाद के पास लखनऊ मेल में डकैती पड़ी तब ट्रेन में एस्कोर्ट आरपीएफ का चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च को संगम एक्सप्रेस में डकैती के बाद से यूपी में चलने वाली ट्रेनों में अपराध का ग्राफ एकदम से बढ़ गया है। सिर्फ अप्रैल माह में छोटी-बड़ी घटनाएं मिलाकर एक दर्जन से अधिक लूट व डकैती की वारदातें हो चुकी हैं। इसके बावजूद जीआरपी आज तक संगम एक्सप्रेस के सभी आरोपियों को नहीं पकड़ पायी है।

    ट्रेनों में बढ़ती घटनाओं के पीछे चुनाव ड्यूटी में जीआरपी व आरपीएफ का जाना भी एक बड़ा कारण है। डकैती, फायरिंग, चोरी व मारपीट की घटनाएं इसका उदाहरण हैं। रेलवे अफसरों के मुताबिक करीब पचास फीसद से ज्यादा सिपाही चुनाव में भेजा जा चुके हैं। उपनिरीक्षक के नाम पर तीन से चार बचे हैं। प्रदेश के कई थानों व चौकियों में सिर्फ चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी बचे हैं और कही चौकी इंचार्ज भी चुनाव करवा रहे हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। कारण ट्रेनों में चलने वाला एस्कोर्ट सौ से डेढ़ सौ किमी तक जाता है। इसकी पूरी जानकारी ट्रेनों में लूटपाट करने वाले आरोपी रख रहे है।

    हाल की घटनाएं

    - 4 अप्रैल को शहीद एक्सप्रेस में गर्भवती महिला के साथ मारपीट

    - 10 अप्रैल को वरुणा एक्सप्रेस में सुल्तानपुर स्टेशन पर फायरिंग

    - 10 अप्रैल को नौचंदी एक्सप्रेस में महिलाओं से शाहजहांपुर के पास लूटपाट

    -11 अप्रैल को पुरुषोतम एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में यात्रियों से लूटपाट

    - 22 अप्रैल को मुरादाबाद में लखनऊ मेल अप व डाउन में पड़ी डकैती

    - 31 मार्च को संगम एक्सप्रेस में डकैती

    अप व डाउन लखनऊ मेल में डाका

    22 अप्रैल को अप व डाउन दोनों ट्रेनों में डकैतों ने यात्रियों को अपना शिकार बनाया। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12229 के सेकेंड एसी कोचों में कई महिलाओं के पार्स छीनकर भागे। जीआरपी इंस्पेक्टर मुरादाबाद उमेश सिंह के मुताबिक किसी में दो हजार रुपये थे तो किसी में डेढ़ हजार। इसी तरह लखनऊ आ रही डाउन लखनऊ मेल संख्या 12230 के सेकेंड एसी कोच में सफर कर रहे यात्री राहुल मल्होत्रा को शिकार बनाया। मुरादाबाद आउटर पर चढ़े बदमाश राहुल के गले से सोने की चेन खींच ले गए। पीड़ितों ने मुरादाबाद जीआरपी में मामला दर्ज कराया है।