Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपेक्षित गति नहीं पकड़ सकी गतिमान एक्सप्रेस, आगरा से फिर दिल्ली रवाना

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2015 03:24 PM (IST)

    नई दिल्ली से आगरा की दो सौ किलोमीटर की दूरी डेढ़ घंटे में पूरी करने के ट्रायल रन में आज भी गतिमान एक्सप्रेस अपेक्षित गति नहीं पकड़ सकी। ट्रेन के छठे ट्रायल रन में गतिमान एक्सप्रेस ने दिल्ली से आगरा की दूरी एक घंटा 55 मिनट में पूरी की। इस

    लखनऊ। नई दिल्ली से आगरा की दो सौ किलोमीटर की दूरी डेढ़ घंटे में पूरी करने के ट्रायल रन में आज भी गतिमान एक्सप्रेस अपेक्षित गति नहीं पकड़ सकी। ट्रेन के छठे ट्रायल रन में गतिमान एक्सप्रेस ने दिल्ली से आगरा की दूरी एक घंटा 55 मिनट में पूरी की। इस ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटा से दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रेन आगरा से फिर दिल्ली रवाना कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन होने का गौरव प्राप्त करने वाली गतिमान एक्सप्रेस का नई दिल्ली से आगरा तक का आज छठवां ट्रायल रन था। ट्रेन नई दिल्ली से 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर एक बजकर 10 मिनट पर आगरा कैंट स्टेशन रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रायल रन में ट्रेन में उत्तर-मध्य रेलवे तथा आरडीएसओ के अफसर थे। गतिमान एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर 11.58 बजे पलवल, 12.15 बजे कोसी, 12.26 बजे मथुरा, 1.04 बजे राजामंडी और 1.10 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन को 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने का लक्ष्य है। आज भी ट्रायल में यह 50 फीसद लक्ष्य पूरा कर सकी। इस ट्रेन के चालक दल का मानना है कि नई दिल्ली से पलवल के बीच ट्रैक काफी मुश्किल है। रेलवे इसके बाद भी गतिमान एक्सप्रेस के ट्रायल को सफल मान रहा है। ट्रायल में ट्रेन नई दिल्ली से 11.15 बजे से चलकर 1.20 बजे आगरा पहुंचनी थी, लेकिन ट्रेन इससे पहले ही पहुंची। ट्रेन को आगरा 90 मिनट में लाने का अंतिम लक्ष्य है। ट्रेन को आगरा के प्लेटफार्म नंबर चार से दिन में 2:20 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। माना जा रहा है गतिमान एक्सप्रेस 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। गतिमान एक्सप्रेस के ट्रायल रन के कारण केरल एक्सप्रेस सहित छह ट्रेन एक से डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहीं।

    ट्रेन को अब इसे रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से आवश्यक मंजूरी की जरूरत है। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि सीआरएस से किसी भी समय मंजूरी मिल सकती है और नौ जून तक ट्रेन के शुरू होने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन में 5,400 अश्व शक्ति का विद्युत इंजन लगा है और यह 12 आधुनिक डिब्बों से सुसज्जित है। ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीर प्रति घंटा होगी और इसके 200 किलोमीटर की दूरी को करीब 105 मिनट में तय करने की उम्मीद है। रेलवे मोदी सरकार के एक साल पूरा करने का जश्न मना रहा है और इस अवसर पर 26 मई से नौ जून तक एक पखवाड़े के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योजना है कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नौ जून को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं जो उनके कैलेंडर पर निर्धारित है। ट्रेन में आपातकालीन ब्रेक प्रणाली, आग संबंधी सूचना देने वाले स्वचालित अलार्म, यात्री सूचना प्रणाली और डिब्बों के अंदर स्लाइडिंग डोर जैसी कुछ अतिरिक्त विशेषताएं हैं। गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 25 प्रतिशत अधिक होगा।