Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी परिवार में अब सुलह के प्रयास तेज, मुलायम के घर पंचायत

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 01:19 PM (IST)

    मुलायम के आवास, पांच विक्रमादित्य मार्ग पर राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद के साथ ही रेवती रमण, नरेश अग्रवाल सहित विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय भी मौजूद हैं।

    Hero Image
    समाजवादी परिवार में अब सुलह के प्रयास तेज, मुलायम के घर पंचायत

    लखनऊ (वेब डेस्क)। देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के रूप में स्थापित समाजवादी परिवार में चल रही लंबी कलह के बाद में अब सुलह के प्रयास काफी तेज हो गए हैं। प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता आज पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनके भेंट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है पार्टी के यह दिग्गज पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को मनाने में लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- अखिलेश का बदली सियासी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संकेत

    इस समय मुलायम सिंह के आवास, पांच विक्रमादित्य मार्ग पर पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता तथा पार्टी की स्थापना में अहम भूमिका अदा करने वाले नेता पंचायत में लगे हैं। इनमें राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के साथ ही रेवती रमण सिंह व नरेश अग्रवाल के साथ विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय भी हैं।

    यह भी पढ़ें- अब नहीं बचने वाला मुलायम का कुनबा: अजित सिंह

    इनके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी पंचायत में पहुंचे है। यह लोग पार्टी में चल रही अनबन का हल निकालने की कोशिश में लगे हैं। माना जा रहा है कि आज सुलह के प्रयास अपने चरम पर हैं। पार्टी के उपाध्यक्ष किरनमय नंदा भी मुलायम के आवास पर है।पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता इस समय मुलायम सिंह के आवास पर जमे हैं। अनबन व खटास को दूर करने का मैराथन प्रयास चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- यूपी को विकास की राह पर नहीं ले जा सकती चाचा-भतीजे की सरकारः शाह

    इनके साथ ही विधान परिषद सदस्य आशु मलिक भी शिवपाल तथा मुलायम के साथ हैं। वहीं सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपास सिंह यादव भी आज मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनो के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई, दोनो के बीच क्या बातचीत हुई इसकी तस्वीर अभी साफ नही हो पाई है। फिलहाल सपा ऑफिस पर शिवपाल के समर्थन में नारे, बैनर, पोस्टर, ढोल नगाड़े के साथ लोग पहुंचे हैं।

    देखे तस्वीरें : मुलायम के फैसले के खिलाफ सड़क पर कार्यकर्ता

    गौरतलब है कि रविवार को सपा की एक और अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सीएम अखिलेश यादव ने बुलाई है। इसमें सभी विधायकों को शामिल होने के लिए कहा गया है। आज और रविवार की बैठकों के बाद सपा की सबसे महत्वपूर्ण बैठक 24 अक्टूबर को होगी। इस बैठक की अध्यक्षता खुद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव करेंगे, बैठक में सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है।

    सपा के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। बैठक मे राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी, पार्टी पदाधिकारी मिशन 2017 की तैयारियों में जुटे हैं।

    तस्वीरों में देखें-उत्तर प्रदेश में बदलता राजनीतिक परिदृश्य