Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्क्रिय किया गया फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर मिला टाइम बम

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2015 06:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रेलवे स्टेशन पर मिले टाइम बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने करीब आधा घंटा में इस बम को बेकार कर दिया।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रेलवे स्टेशन पर मिले टाइम बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने करीब आधा घंटा में इस बम को बेकार कर दिया। बम निरोधक दस्ते के मुखिया ने बताया कि बम को डिवाइस लगाकर ब्लास्ट करने की योजना थी। बम बनाने में आतिशबाजी में उपयोग होने वाली तेज धमाकेवाली बारुद का प्रयोग किया गया था। टाइमर में किसी तकनीकी खामी के कारण इसमें विस्फोट नहीं हो सका। जब बम निरोधक दस्ता इसको बेअसर करने में लगा, उस समय भी बम के टाइमर में लगी घड़ी काम कर रही थी। बम के बोर्ड पर अंदर भारतीय रेल लिखा था। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है। गौरतलब है कि आज फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह स्टेशन पर जब कई लोगों ने संदिग्ध बम देखा तो चारों ओर खलबली मच गई। बम होने की खबर पर स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी। दोनों फोर्स के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। बम की जांच करने के लिए कानपुर से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। इसके साथ ही सेना से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक खाली करा दिया है। यात्रियों में दहशत बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें