Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर बाघ और बिजनौर में गुलदार की हत्या

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2016 09:51 PM (IST)

    कुशीनगर में आज एक नर बाघ और बिजनौर में मादा गुलदार की मौत की सूचना है। इसके अलावा हिरण और सुअर आदि अन्य जंगली जीवों के शव बरामद होने से वन्य जीव तस्करों के सक्रिय होने के संकेत हैं।

    लखनऊ। कुशीनगर में आज एक नर बाघ और बिजनौर में मादा गुलदार की मौत की सूचना है। इसके अलावा हिरण और सुअर आदि अन्य जंगली जीवों के शव बरामद होने से वन्य जीव तस्करों के सक्रिय होने के संकेत हैं।दरअसल, उत्तर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना गनौली वन क्षेत्र में एक नर बाघ का शव मिला। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हो जाने पर परियोजना से जुड़े लोगों के होश उड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेपिंग कैमरे काम न आए

    एक माह पूर्व बाघों व अन्य वन्य जीवों की सुरक्षा पर कार्य करने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई की टीम ने पूरे वन क्षेत्र में ट्रेपिंग कैमरे लगाए। वनकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया लेकिन वन में बाघ के मरने की घटना हो गई। शनिवार शाम बाघ के मरने की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों को १३५ सेमी लंबे बाघ के शव से कुछ दूरी पर एक हिरण व एक सुअर का शव मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत से चीन तक वन्य प्राणियों की खाल व हड्डी की तस्करी करने वाले अपराधी मांस में जहर मिलाकर खिलाया होगा। बाघ तो मर गया लेकिन चौकसी के कारण तस्कर उसकी खाल नहीं ले जा सके।

    आठ वर्ष में आठ बाघों की मौत

    उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बिहार प्रांत का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के आंकड़े को देखे तो २००८ से २०१६ के बीच विभिन्न कारणों से आठ बाघों की मौत हो चुकी है। सह वन निदेशक आरबी सिंह ने कहा कि वन क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए और भी चौकस व्यवस्था कर दी गई है।

    बिजनौर में मादा गुलदार की हत्या

    मादा गुलदार का गोली लगा शव नहर से बरामद हुआ है। आज गांव मेवानवादा के पास नहर में मादा गुलदार का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बाहर निकाला तो गर्दन के पास गोली लगी हुई थी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और डिप्टी रेंजर रामगोपाल चौहान ने बताया कि शव मादा गुलदार का है, और उम्र लगभग सात वर्ष है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।