Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुदाई न होने के बाद भी सुरक्षा कड़ी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2013 01:17 AM (IST)

    लखनऊ। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में एक हजार टन सोना की तलाश में लगी एएसआई व जीएसआई की टीम न

    Hero Image

    लखनऊ। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में एक हजार टन सोना की तलाश में लगी एएसआई व जीएसआई की टीम ने आज मजदूरों को छुट्टी को दे रखी थी, लेकिन राजा राव रामबक्श सिंह के किले की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ पीएसी भी लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी पुलिस का सुरक्षा घेरा सख्त रहा। राजा के किले तक कोई न पहुंच सके इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। साप्ताहिक अवकाश के बाद कल सुबह नौ बजे से फिर खुदाई चालू होगी। पांच दिन में अब तक 192 सेमी की खोदाई हो चुकी है। कल 42 सेंटीमीटर खुदाई की गई थी, जिसमें खपरैल व लोहे की कीलें मिली। कीलें जंग खाकर काफी टूट हैं। खोदाई से निकलने वाली चीजों को साफ करके अलग-अलग रंगों से रंग कर रखा जा रहा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर