मुख्तार अंसारी के नाम पर मांगी रंगदारी
लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के नाम पर आर्किटेक्ट के साथ डॉक्टर तथा अन्य चार से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की सर्विलांस सेल तथा गाजीपुर थाना की टीम को यह सफलता मिली है।
एसएसपी प्रवीण कुमार के मुताबिक आरोपी युवक ने चार लोगों को फोन कर दावा किया था कि वह जेल से विधायक मुख्तार अंसारी बोल रहा है। इसके बाद धमकी देकर वह रुपयों की मांग कर रहा था। पकड़े गए आरोपितों में एक माफिया बबलू श्रीवास्तव गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। सर्विलांस सेल की टीम ने न्यू राजपुर कमलापुर, सीतापुर के आशुतोष वाजपेयी और लालापुर इलाहाबाद के धर्मेद्र सिंह को हरिनगर दुगांवा, नाका से गिरफ्तार किया। सर्विलांस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर विकास पांडेय के मुताबिक दोनों यहां आशुतोष के चाचा के घर में ठहरे हुए थे। आरोपित युवकों ने शहर के एक प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट, डॉक्टर, इंजीनियर व मेडिकल कोचिंग संचालक को फोन किया था। आरोपी आशुतोष ने फोन से वार्ता के दौरान दावा किया कि वह जेल से विधायक मुख्तार अंसारी बोल रहा है और रुपये ने देने पर गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। इस पर आर्किटेक्ट ने मामले की शिकायत एसएसपी से की थी।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने उत्तराखंड से आर्किटेक्ट सहित अन्य लोगों को रंगदारी वसूलने के लिए कॉल कर धमकी दी थी। आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। व्यवसाय में नुकसान के चलते आशुतोष ने रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गाजीपुर थाने में रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक 1999 में आशुतोष व उसके अन्य साथी वसूली के लिए अपहरण के मामले में पकड़े गए थे। इस मामले में माफिया बबलू श्रीवास्तव का नाम भी प्रकाश में आया था। आशुतोष बबलू गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। उसके खिलाफ आलमबाग में जानलेवा हमले का भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस धर्मेद्र का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।