Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 08:21 AM (IST)

    लखनऊ विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उसे लखनऊ ले जाया गया है, जहां पूछताछ चल रही है।

    फोन पर विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

    लखनऊ (जेएनएन)। लखनऊ विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को एसटीएफ ने लखनऊ पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे लखनऊ ले जाया गया है, जहां पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री से शिकायत करने गया था, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। नाराज  होकर उसने यह कदम उठाया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सीओ पुवायां मंगल सिंह रावत ने बताया कि गांव बबरा निवासी नरसिंह ने रविवार को 100 नंबर पर कॉल की थी। उसने बताया था कि विधानसभा में बम रखा हुआ है। उसकी इस सूचना पर लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने विधानसभा की चेकिंग की थी, लेकिन बम या कोईआपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ें: यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ी, राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू : मायावती 

    सर्विलांस की मदद से एसटीएफ ने नरसिंह की लोकेशन का पता लगा लिया। मंगलवार को सिंधौली पहुंची एसटीएफ और थाना हजरतगंज पुलिस ने नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया जाता है कि कुछ दिन पहले नरङ्क्षसह मुख्यमंत्री के दरबार में शिकायत करने लखनऊ गया था। समय खत्म हो चुका था, इसलिए उसे वहां से वापस कर दिया गया।

     

    इसके बाद उसने विधानसभा में बम होने की सूचना देकर लखनऊ पुलिस को परेशान करने का प्रयास किया। नरसिंह क्या शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गया था, इस बारे में सीओ कुछ भी नहीं बता पाए। वहीं सिंधौली के थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने इस मामले में जानकारी होने से इन्कार किया है। 

    यह भी पढ़ें:  कैबिनेट फैसलाः यूपी में सब्सिडी के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर