Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने गलती नहीं जुर्म किया : तौकीर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2014 04:17 AM (IST)

    लखनऊ। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मुरादाबाद मे

    लखनऊ। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मुरादाबाद में कहा है कि भाजपा मुसलमानों से गलती की माफी मांग रही है, माफी गलती की होती है जुर्म की नहीं। लोकसभा चुनावों में भाजपा से ज्यादा विश्व हिंदू परिषद एक्टिव है, लिहाजा इस बार सोच समझ कर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल आइएमसी चुनाव नहीं लड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को करूला में कार्यक्रम में तौकीर रजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव काफी महत्व रखते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह मुसलमानों से गलती की माफी मांग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने गलती नहीं, जुर्म किया है। मंदिरों पर बमबारी स्वयं कराई और आतंकवादी मुसलमानों को करार दिया? इसकी माफी नहीं हो सकती। मोर्चा इन सब बातों पर गौर कर रहा है। उन्होंने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों के सक्रिय होने से सेक्यूलर सोच रखने वाले दल परेशान हैं। फिरकापरस्त ताकतें हावी न हों इसलिए हिंदुस्तान यूनाइटेड मूवमेंट 'हम' मोर्चे का गठन किया गया है, जिसमें कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम् समेत कई सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी शामिल हैं। मोर्चा किस दल को समर्थन करेगा यह फैसला तीन मार्च को दिल्ली में हो रही बैठक में लिया जाएगा। यूपी में मुलायम और मायावती में जो बेहतर होगा उसका समर्थन किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner