Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के मिड-डे मील में छात्रों को अब नहीं मिलेगा फल

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2017 11:25 AM (IST)

    स्वयंसेवी संस्थाओं के बिल का भुगतान न होने का खामियाजा जिले के दो लाख नौ हजार बच्चों को उठाना पड़ रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी के मिड-डे मील में छात्रों को अब नहीं मिलेगा फल

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। सरकारी तंत्र की असफलता कहें या कुछ और। परिषदीय स्कूलों व मदरसों में बच्चों को मिड-डे मील के साथ फल मिलना बंद हो गया है। अक्षय पात्र समेत अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं ने भुगतान न होने के कारण फल वितरण करने से हाथ खींच लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषदीय, मदरसा समेत अन्य स्कूली बच्चों को फल वितरण के मकसद से शुरू की समाजवादी पौष्टिक आहार योजना अब सरकारी तंत्र को अखरने लगी है। स्वयंसेवी संस्थाओं की मानें तो फरवरी 2017 से सितंबर 2017 तक के बिलों के भुगतान पर रोक लगा दी गई। साथ ही फल वितरण न किए जाने का मौखिक फरमान भी जारी कर दिया गया।

    स्वयंसेवी संस्थाओं के बिल भुगतान न होने का खामियाजा जिले के दो लाख नौ हजार बच्चों को उठाना पड़ रहा। इन्हें मिड डे मील के साथ मौसमी फल नहीं दिए जा रहे। ऐसे में इन्हें सिर्फ मिड-डे मील से ही संतोष करना होगा।
    मिड-डे मील प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किन कारणों से बजट शून्य हुआ है। इसके बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में तेज विस्फोट के बाद एक बार फिर दहला सरसौल

    बजट हुआ शून्य: संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों का कहना कि फल वितरण के लिए जारी बजट को शासन ने शून्य कर दिया है। इस वित्तीय वर्ष में भी 200 करोड़ रुपये शासन द्वारा स्वीकृत किये गये। मगर बाद में बजट को शून्य कर दिया गया। स्वयं प्राधिकरण के जिम्मेदार भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: टीबी के मरीजों को मिलेगी जीवन की खुराक, नई दवा जल्द