Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार में मिला धोखा तो पालीटेक्निक के छात्र ने किया सुसाइड

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2016 02:50 PM (IST)

    अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय में एक छात्र ने प्यार में धोखा मिलने से आहत होकर मौत को गले लगा लिया। आगरा का यह छात्र पालीटेक्निक का छात्र था। उसने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।

    लखनऊ। अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय में एक छात्र ने प्यार में धोखा मिलने से आहत होकर मौत को गले लगा लिया। आगरा का यह छात्र पालीटेक्निक का छात्र था। उसने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।

    अलीगढ़ के इगलास के मंगलायतन विश्वविद्यालय से पॉलीटेक्निक प्रथम वर्ष का कोर्स कर रहा छात्र मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार न्यू ब्वायज हास्टल में चौथी मंजिल पर कमरा नम्बर 408 में रहता था। कल रात उसने छत से कूदकर जान दे दी। छात्र की फेसबुक आईडी से सुसाइड नोट मिला है। बताया जाता है कि प्यार में धोखा मिलने पर उसने डिप्रेशन में आकर यह क़दम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके साथी छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के दबाव में छात्र ने आत्महत्या की है। घटना को लेकर साथी छात्रों में काफी आक्रोश देखा गया और वह क्लास छोड़ कर विश्वविद्यालय से बाहर आ गये। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय कैम्पस में एक छात्र की मौत हो गयी और विश्वविद्यालय प्रशासन से इसके बाद भी शोक सभा करना तो दूर शोक भी प्रकट नहीं किया। छात्र की मौत के बाद भी कक्षाएं चल रही हैं।

    छात्र के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर कोतवाल, एसडीएम व फील्ड यूनिट पहुंची। कोतवाल ने बताया कि छात्र के कमरे की दीवार पर कई लड़कियों के नाम लिखे मिले हैं। वह रात भर जागता रहता था, कल उसने अपने कई साथियों से कहा था कि मुझे कई लड़कियों ने प्यार में धोखा दिया है। आज मेरा आखरी दिन है। दलित छात्र ने फ़ेसबुक आईडी भी सरनेम बदलकर मनीष गोयल के नाम से बना रखी थी। फिलहाल पुलिस विश्वविद्यालय मामले की जांच में लगी है। पुलिस को संदेह है कि छात्र को चौथी मंजिल से नीचे फेंका गया है। चौथी मंजिल से गिरने के बाद वरुण ने ट्रॉमा सेंटर के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन मीडिया से भी दूरी बना रहा है।