Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मेरी भी परीक्षा : शिवपाल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 09:58 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव मेरे इम्तिहान की घड़ी है, जिसमें पास होने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा।

    Hero Image

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव मेरे इम्तिहान की घड़ी है, जिसमें पास होने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा।

    शिवपाल ने कहा था अखिलेश को 2014 के बाद सीएम बनाओ

    आज सपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मुलामय सिंह यादव के नारे लगाये जाएं फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के, मेरा नंबर आखिरी रखें। उनके इस जुमले में समाजवादी परिवार को सत्ता संग्राम के दंश से बाहर निकालकर फिर पटरी पर लाने का प्रयास माना जा रहा है। शिवपाल ने कहा कि चुनाव सिर पर है, यह मेरी भी परीक्षा की घड़ी है। इस समय का लक्ष्य 2017 का चुनाव जीतना है, बूथ संभालना है। समाजवादी परिवार में सत्ता संग्र्राम के दौर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में उनका इम्तिहान होना है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बहुत काम किये हैं जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुत लोगों को रोजगार दिया है। सड़क, पुल, पेंशन, दुर्घटना बीमा योजना, बीमारी के लिए आर्थिक सहायता दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने जो फैसला किया है उस पर सबको अमल करना है। कहीं गुटबाजी नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियासी संग्राम को ठंडा करने के बाद मुलायम सिंह लखनऊ से दिल्ली रवाना

    मुख्यमंत्री युवा ब्रिगेड से मिले

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के चारों युवा संगठनों मौजूदा व पूर्व अध्यक्षों से मुलाकात की और चुनाव में जुटने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारों का संघर्ष चलता रहेगा मगर सबको एकजुट होकर 2017 का चुनाव जिताना है। वह युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं। युवा संगठनों के राष्ट्रीय प्रभारी हैं, किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। वह युवा कार्यकर्ताओं के दुख-सुख में साथ खड़े रहेंगे। बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा टिकट युवा कार्यकर्ताओं के दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बात करेंगे। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में लोहिया वाहिनी, मुलामय सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्रसभा और युवजन सभा के पदाधिकारी थे। बाराबंकी, बहराइच, अलीगढ़ व कन्नौज के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।