बुलंदशहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने पर पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां
बुलंदशहर का अड़ौली गांव फिर सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आ गया। गुरुवार को युवकों के बीच विवाद में दोनों संप्रदाय सामने आ गए। जमकर पथराव हुआ। ...और पढ़ें

बुलंदशहर (जेएनएन)। बुलंदशहर का अड़ौली गांव फिर सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आ गया। गुरुवार को युवकों के बीच हुए विवाद में दोनों संप्रदाय आमने-सामने आ गए। जमकर पथराव हुआ। दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ की गई। तीन लोग घायल हो गए। बाद में दो लोग हिरासत में लिए गए। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। 25 अगस्त को देहात कोतवाली के अड़ौली गांव में गोकशी को लेकर सांप्रदायिक बवाल हो गया था। इसके बाद से शांति थी पर गुरुवार को गांव का माहौल फिर बिगड़ गया।
एक धर्मस्थल पर तोडफ़ोड़
दोनों संप्रदाय के दो युवकों में किसी बात पर मारपीट हो गई जिस पर एक संप्रदाय के कुछ युवकों ने दूसरे संप्रदाय के युवक पर हमला बोल दिया। इस पर संप्रदाय विशेष के 40-50 युवकों ने लाठी डंडे लेकर दूसरे संप्रदाय की परचून की दुकान पर हमला बोला और तोडफ़ोड़ की। एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीटा और मकानों को निशाना बनाकर जमकर पथराव किया। एक धर्मस्थल पर तोडफ़ोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति संभाली। दो लोगों को हिरासत में लिया। पथराव, मारपीट की घटना में तीन घायल हो गए।पांच-पांच लाख की रिकवरी
25 अगस्त को अड़ौली गांव में हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद 50 लोगों को पांच-पांच लाख के मुचलकों में पाबंद किया गया था। अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर गांव में फिर सांप्रदायिक बवाल हुआ तो उनसे मुचलकों को रिकवरी की जाएगी। गांव में फिर सांप्रदायिक तनाव के बाद एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि मुचलकों में पाबंद किए लोगों को चिहिन्त कर धारा 122 के तहत पांच-पांच लाख की रिकवरी की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।