Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना पीडि़त परिवारों से मिलीं सोनिया

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2015 12:22 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिनी दौरे पर पहुंची हैं। श्रीमती गांधी इस दौरान फसल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही अमेठी के एक गांव सहित ट्रेन दुर्घटना पीडि़त परिवारों से मिलीं।

    लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिनी दौरे पर पहुंची हैं। श्रीमती गांधी इस दौरान फसल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही अमेठी के एक गांव सहित ट्रेन दुर्घटना पीडि़त परिवारों से मिलीं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली दौरे पर पहुंची सोनिया गांधी ने फुर्सतगंज एयरपोर्ट से रायबरेली के दिबियापुर पहुंचीं। इस गांव में सोनिया गांधी बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से प्रभावित कुछ किसानों से मिलेंगी। सोनिया गांधी ने रायबरेली के उत्तरपारा में कथक कलाकार शीतला प्रसाद के परिवार के लोगों से मिलीं। बछरावां रेल हादसे मे शीतला प्रसाद के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद वह सर्वोदय नगर पहुंची। यहां पर भी रेल हादसे में मृत के परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा कर बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल से प्रभावित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने इन लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन किया।

    इसके साथ ही सोनिया गांधी अमेठी के बरहमनी सहित तीन गांवों में रेल हादसे के पीडि़तों से भी मुलाकात करेंगी।

    comedy show banner