Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में बीमार बकरी के लिए बुला ली समाजवादी एंबुलेंस

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 03:25 PM (IST)

    समाजवादी एंबूलेंस के लखनऊ कंट्रोल रूम पर परसों रात लगभग आठ बजे फोन पहुंचा।

    लखनऊ। समाजवादी एंबूलेंस के लखनऊ कंट्रोल रूम पर परसों रात लगभग आठ बजे फोन पहुंचा। फोन करने वाले ने अपनी पत्नी के बीमार होने की बात कहते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाने की इच्छा जाहिर की।

    कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी ने फोन करने वाले से उसके घर का पता पूछा। उसने अपना पता अमरोहा के नौगांवा साताद थाना क्षेत्र का गांव करौंदी निवासी बताया। उसने यह भी बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है और उसकी पत्नी घर पर अकेली हैं। कंट्रोल रूम कर्मी ने तत्काल जिला मुख्यालय पर तैनात समाजवादी एंबूलेंस को फोन करने वाले के घर का पता बताकर बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने को कहा। कुछ ही देर में पूछते-पूछते समाजवादी एंबूलेंस बताए गए पते पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबूलेंस कर्मचारी कुलदीप यादव ने जब घर का दरवाजा खटखटाया तो एक महिला निकल कर आई। योगेश ने महिला से बीमार को बाहर लेकर आने को कहा। इस पर वह महिला बिना कुछ बोले घर में चली गई और कुछ ही देर बाद गोद में एक बकरी को उठाए हुए बाहर निकली। महिला ने बताया कि बकरी के पेट में दर्द हो रहा है, इसे किसी चिकित्सक को दिखाना है। यह सुनकर कर्मचारी अवाक रह गए। गांव में एंबूलेंस आने की जानकारी होने पर तमाम ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। महिला का जवाब सुनकर सभी भौचक्के रह गए। इसके बाद एंबूलेंस कर्मचारी महिला को दुबारा इस तरह की हरकत न करने की हिदायत देकर वापस लौट गए। क्षेत्र में मामला दिन भर चर्चा का विषय बना है।